Bollywood

धर्मेंद्र के घर आने से पहले ही उनकी बेटियां झट से सलवार-कमीज पहन लेती थी, हेमा मालिनी ने बताया बेटियों का राज़

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र हमें आज अपना अधिकतर समय उनके फॉर्म हाउस पर बिताते हुए दीखते हैं. वहां वह कई तरह की एक्टिविटी करते नज़र आते है. कभी फसल बोते हैं तो कभी कुछ और करते है. इसके साथ ही वह इन सब एक्टिविटी को अपने सोशल प्लेटफार्म के जरिये अपने फेन्स के साथ भी शेयर करते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं धर्मेंद्र अभी नहीं अपने फ़िल्मी करियर से ही अपने फॉर्महॉउस पर ही अपना समय बिताना पसंद करते हैं.

अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्मों में काफी लग्जरी जिंदगी का मज़ा लिया हैं. मगर वह असल जिंदगी में जमीं से जुड़े हुए हैं. वह अपने फॉर्म हाउस पर बेहद ही आसान और किसानों वाली जिंदगी जीते हैं. सिर्फ वो ही नहीं वह अपने परिवार को भी जमीन से जुड़े रहने की परवरिश देते हैं. वह अपने बच्चों को भी इसी तरह के संस्कार देते हैं.

एक ऐसा ही किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. एक समय ऐसा भी था जब धर्मेंद्र अपने घर आते थे तो उनकी दोनों बेटियां ईशा और आहना सलवार-कमीज़ पहन लिया करती थीं. बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक अभिनेता धर्मेंद्र ने वर्ष 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी. हेमा और उनकी दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम ईशा और छोटी बेटी का नाम आहना देओल हैं.

धर्मेंद्र को देसी एक्टर्स के रूप में जाना जाता हैं और उनकी लाइफ स्टाइल भी वैसी ही हैं. वह अपने साथ अपने परिवार को भी देसी संस्कृति के साथ रखते हैं. एक बार हेमा मालिनी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बतया था कि उनके पति धर्मेंद्र अपना खाली समय परिवार के साथ घर पर ही बिताते हैं.

हेमा मालिनी ने इस इंटरव्यू में बताया था कि, जब भी उनकी बेटियों को यह पता चलता था कि धर्मेद्र घर आ रहे हैं तो वह दोनों जींस-टॉप उतारकर सलवार-कमीज पहन लेती थी. हेमा मालिनी के मुताबिक उनके पति धर्मेंद्र उन्हें या बच्चों को सलवार-कमीज में ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसा नहीं था की धर्मेद्र जींस को पसंद नहीं करते थे. लेकिन उन्हें ट्रेडिशनल चीजें ज्यादा पसंद आती थी. हेमा के अनुसार धर्मेंद्र बेहद ट्रेडिशनल पर्सन रहे हैं और यही वजह रही हैं कि उनके बच्चे भी उसी तरह से रहते हैं. धर्मेंद्र के जाने के बाद उनकी बेटियां दोबारा से जींस-टॉप में आ जाती थी.

आपको बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र ने एक नहीं बल्कि दो -दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी सनी देओल और बॉबी देओल की माँ प्रकाश कौर थी. धर्मेंद्र की इस शादी से सनी और बॉबी खुश नहीं थे. बावजूद उन्होंने मीडिया के सामने आकर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया. धर्मेंद्र पहले से शादी शुदा थे. इसलिए उन्होंने इस शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था.

Back to top button