Bollywood

बला की सुंदर है अनन्या पांडे की चाची, हुस्न को देख नहीं बता सकते उम्र, ऐसे रखती हैं खुद को फिट

अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड में जाना माना नाम बन चुकी हैं। वैसे तो वे बॉलीवुड के कॉमिक एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं, लेकिन अब वे इतनी ज्यादा फेमस हो गई है कि लोग चंकी पांडे को अनन्या पांडे के पिता के रूप में जानते हैं। अनन्या दिखने में कितनी फिट और हसीन है ये तो आप सभी अच्छे से जानते ही हैं। लेकिन आज हम आपको अनन्या पांडे की चाची Deanne Panday से मिलाने जा रहे हैं।

Deanne Panday की उम्र 52 साल है लेकिन दिखने में वे इस एज की नहीं लगती हैं। दरअसल Deanne एक सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट हैं। ऐसे में बड़े बड़े सितारों को फिट रखने के साथ साथ वे खुद भी बड़ी फिट रहती हैं। Deanne Panday ने साल 1994 में चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे से शादी रचाई थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। एक बेटी अलाना पांडे और बेटा अहान पांडे। बेटी अलाना अपनी मां की तरह ही खूबसूरत है और भविष्य में बॉलीवुड डेब्यू भी कर सकती है।

52 वर्षीय Deanne Panday फिटनेस के मामले में अपनी भतीजी अनन्या पांडे जोरदार टक्कर देती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। यहां उन्हें चार लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं।

Deanne इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और अकार्षक तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इसकी बदौलत उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। वे अपनी फिटनेस ट्रैनिंग के वीडियोज भी ऑनलाइन साझा करती रहती हैं।

Deanne उम्र में भले पचास का आंकड़ा पार कर चुकी हों लेकिन जब बाद ग्लैमर और फैशन की आती है तो वे बड़ी बड़ी हीरोइनों को भी पीछे छोड़ देती हैं। उनका लुक हमेशा मॉडर्न होता है।

उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि वे 52 साल की हैं। यही वजह है कि जब वे कोई फिटनेस टिप्स देती हैं तो फैन उसे सिरियस होकर फॉलो करते हैं।

Deanne Panday जब भी कोई तस्वीर साझा करती है तो फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। एक हेल्थ कोच और फिटनेस एक्‍सपर्ट होने के नाते वे अपनी डाइट और एक्सरसाइज का विशेष ख्याल रखती हैं। फिटनेस के साथ साथ वे अपनी कतिलाना अदाएं भी शो करने के लिए जानी जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deanne Panday (@deannepanday)


52 की उम्र में भी Deanne Panday का जोश, जुनून और पॉवर कमाल का है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deanne Panday (@deannepanday)


इस उम्र में उन्हें व्यायाम करता देखना एक प्रेरणा लेने जैसा है। 50 से ऊपर की सभी महिलाएं इनसे प्रेरणा लेकर खुद को फिट रख सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deanne Panday (@deannepanday)


वैसे आप लोगों को अनन्या पांडे की चाची कैसी लगी?

Back to top button