Jokes

मजेदार जोक्स: पति- मुझे अलादीन का चिराग मिला, पत्नी- वाह! आपने क्या मांगा.? पति- मैंने कहा कि..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस की,

लड़की- ओह सॉरी, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गई।

बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं…

Joke-2

Joke-3

साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था।

साली (रोमांटिक मुड में)- इरादा क्या है? जीजा जी…

जीजा ने उठकर साली को थप्पड़ मार दिया, मेरे गर्म किए पानी से क्यों नहाई।

Joke-4

राजू की पत्नी बादाम खा रही थी…

राजू रोमांटिक होते हुए बोला- जरा मुझे भी टेस्ट कराओ…

पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।

राजू- बस एक ही?

पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकि सबका टेस्ट भी ऐसा ही है…

Joke-5

Joke-6

लड़की (अपने बॉयफ्रेंड से) – मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा,

माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?

बोल मेरा बच्चा..

लड़का (हैरानी से देखते हुए) –

अरे यार प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है..!!

Joke-7

पप्पू पानी की टंकी खरीदने गया ।

पप्पू – चाचा वो काली वाली 5000 लिटर की टंकी कित्ते की है ?

चाचा – 3000 रू. की…

पप्पू – और ये पतली वाली ?

चाचा – हद कर दी यार, तुम तो बड़े बैगेरत इंसान हो,

वो हमारी बैगम है बुर्के में

Joke-8

Joke-9

बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया ,

पिता – कौन है ये लड़की ?

बेटा – ये मेरी गर्लफ्रेंड है ,

पिता – ok ..दूसरे दिन लड़का किसी दूसरी लड़की के साथ ,

पिता(गुस्से में) – कौन है ये लड़की ?

बेटा – रिश्ता वही , आइटम नई

Joke-10

सोनू: दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं?

मोनू: मलाई बचाने?

सोनू: नहीं।

मोनू: दूध बचाने?

सोनू: बिलकुल नहीं।

मोनू: अरे तो फिर किसलिए?

सोनू: ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button