बिना कपड़ों के दिखीं ज़रीन खान, नहाते हुए शेयर की फोटो, बाथटब में दिए हॉट एन्ड बोल्ड पोज..
हिंदी सिनेमा की ख़ूबसूरत और मशहूर अदाकाराओं में शुमार ज़रीन खान की हर एक अदा फैंस को काफी भाती है. अभिनेत्री को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरों और हॉट वीडियो से आग लगाते रहती है. अब एक बार फिर से जरीन खान ने सोशल मीडिया पर ऐसा ही कारनामा किया है. उनकी एक नई तस्वीर इंटरनेट पर ख़ूब वायरल हो रही है.
दरअसल, हर समय अपने बोल्ड और हॉट अवतार से सुर्खियां बटोरने वाली जरीन खान ने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही किया है. इस बार अभिनेत्री ने बिना कपड़ों के तस्वीर साझा की है. ख़ास बात यह है कि, उन्होंने यह तस्वीर बाथटब से साझा की है. उनकी यह हॉट और सेक्सी तस्वीर फैंस के होश उड़ा रही है.
नहाते हुए शेयर की तस्वीर…
सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहने वाली जरीन खान की नई तस्वीर देखकर फैंस अपना होश खो रहे हैं. दरअसल, अभिनेत्री ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वे बाथटब में लेटकर नहाती हुई नज़र आ रही हैं. उनका बाथटब फोटोशूट खूब सुर्ख़ियों में हैं.
सोशल मीडिया पर हुई वायरल…
जरीन खान की यह हालिया फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गई है. एक बार फिर जरीन खान का हॉट और बोल्ड अवतार देखकर फैंस का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है. फैंस उनकी इस तस्वीर पर ख़ूब प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही एक के बाद एक धड़ल्ले से इस पर कमेंट्स भी आ रहे है.
दिया शानदार कैप्शन…
इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने बाथटब से तीन तस्वीरें वायरल की है. साथ ही उन्होंने शानदार कपिशं भी दिया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तस्वीरें साझा करते हुए ज़रीन खान ने लिखा कि, ‘वो पूछते हैं: तुम्हारी सुपर पॉवर क्या है? मैं कहती हूं: मैं एक महिला हूं. सभी प्यारी महिलाओं को हैप्पी वूमेन्स डे.’
View this post on Instagram
तगड़ी है फैन फॉलोइंग…
ज़रीन खान ने बेशक फिल्मों से अधिक लोकप्रियता हासिल न की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक तगड़ी फैंस फॉलोइंग है. वे इंस्टाग्राम पर अधिक चर्चित और सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 94 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते है.
सलमान के साथ किया डेब्यू…
ज़रीन खान ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम फिल्म वीर से रखे थे. इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेता सलमान खान के साथ जमी थी. सोहेल लहान और मिथुन चक्रवर्ती भी फिल्म में अहम रोल में थे. हालांकि ज़रीन खान अपने फ़िल्मी करियर में कुछ ख़ास नहीं कर पाई है. उनका फ़िल्मी करियर बहुत जल्द ही सिमट कर रह गया था.
कैटरीना से हुई तुलना…
ज़रीन खान के करियर में ऐसे कई मौके आए है जब उनकी तुलना जानी-मानी और मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ से हुई है. बीते दिनों ज़रीन ने एक साक्षात्कार दिया था, जहां उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की थी. ज़रीन के मुताबिक़, कैटरीना से तुलना में उनका करियर बर्बाद हो गया था. ज़रीन ने बढ़े हुए वजन को लेकर यह भी कहा था कि, मुझे फैटरीना तक भी कहा गया. जरीन खान ने बताया था कि, ‘एक्टर बनने का मेरा कोई प्लान नहीं था. मैंने कभी खुद को इस पिक्चर में देखा ही नहीं था. मेरा असल में स्ट्रगल इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद शुरू हुआ. मेरे रास्ते में बहुत क्रिटिसिज्म आया.’
जरीन ने आगे अपने साक्षात्कार में कहा था कि, ‘मुझे कुछ चुनिंदा रोल्स पाने में बहुत संघर्ष करना पड़ा. लंबे वक्त तक काम भी नहीं मिला. जो कुछ मेरे लिए लिखा जाता, उसे केवल नेगेटिव कॉमेंट्स ही मिलते. मेरे लिए इससे बाहर आना बहुत मुश्किल हो गया था. इंडस्ट्री के लोगों में भी मेरी छवि को लेकर फिक्स्ड धारणा बन चुकी थी. कोई मुझे सीरियस रोल देने के लिए तैयार नहीं था, जिनके साथ मैं एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी.’