Bollywood

शोले : कटने के बाद भी दिख गए थे ‘ठाकुर’ के हाथ, इस सीन ने कर दिया था पूरी मेहनत का कबाड़ा

15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ को हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित, प्रतिष्ठित और सफ़ल फिल्म में से एक के रुप में देखा जाता है. 45 साल पहले आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हर वर्ग के दर्शकों के दिलों पर इस फिल्म ने राज किया था. आज भी लोगों के दिल में इस फिल्म के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है.

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, अमज़द खान, संजीव कुमार, असरानी और जगदीप जैसे दिग्गज़ों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कोहराम मचाया था. फिल्म का हर एक सीन, हर एक किरदार अपने आप में ख़ास था. लेकिन आज हम आपको शोले से जुड़ी एक ऐसी गलती के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर शायद आपका कभी ध्यान नहीं गया होगा. आइए उस बड़ी गलती से आपको रूबरू कराते हैं.

दरअसल, फिल्म में ‘ठाकुर’ का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार के दोनों हाथों को ‘गब्बर’ का किरदार निभाने वाले अमज़द खान काट देते हैं, लेकिन इसके बावजूद एक मौके पर ‘ठाकुर’ का एक हाथ नज़र आ जाता है. आप भी जब हाथ कटने के बाद भी ‘ठाकुर’ का एक हाथ देखेंगे तो आप भौचक्के रह जाएंगे.

वीडियो हो रहा वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि फिल्म ‘शोले’ से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, गब्बर और ठाकुर के बीच लड़ाई हो रही है. इस लड़ाई में ही गलती से ठाकुर के एक हाथ का आगे का थोड़ा सा हिस्सा नज़र आ जाता है. एक बार वीडियो देखने पर यह आपको बिलकुल नज़र नहीं आएगा. इसे आपको गौर से देखना होगा.


जब अमज़द खान संजीव कुमार के दोनों हाथों को काट देते हैं तो इसके बाद संजीव और अमज़द के बीच लड़ाई होती है, संजीव कुमार अपने पैरों से ही गब्बर का मुकाबला करते हैं और इसी बीच कुर्ते से उनके हाथ का कुछ हिस्सा बाहर आ जाता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने जब इस बड़ी गलती को पकड़ा तो इसे लेकर कई तरह की बातें हुई.

बता दें कि, फिल्म शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले अमज़द खान और ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार दोनों ही दिग्गज आज इस दुनिया में नहीं हैं. संजीव कुमार का 47 साल की उम्र में 6 नवंबर 1985 को मुंबई में निधन हो गया था, जबकि अमज़द खान ने 52 साल की उम्र में 27 जुलाई 1992 को मुंबई में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Back to top button