Jokes

मज़ेदार जोक्स- पत्नी – मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो शर्ट एक जगह पर थोड़ी सी जल गई।

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पति सोफे पर सो रहा था…पत्नी ने पति को सर पे डंडा मारा
पति… क्यों मारा यार!
पत्नी… तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची मिली जिसपर ‘जूली’ लिखा था
पति… अरे यार वो रेस की घोड़ी है पिछले सन्डे रेस खेलने गया था।
पत्नी… सॉरी।
चार दिन बाद जब पति घर में घुसा… तो भड़ से फिर से डंडा पड़ा
पति… अब क्यों मारा !!!
पत्नी… घोड़ी का फोन आया था

Joke-2

लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…
दूसरे दिन..

गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।
ब्वॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो….

मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…..

Joke-3

Joke-4

बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया ,
पिता – कौन है ये लड़की ?
बेटा – ये मेरी गर्लफ्रेंड है ,,

पिता – ok
दूसरे दिन , लड़का किसी दूसरी लड़की के साथ ,

पिता(गुस्से में) – कौन है ये लड़की ?
बेटा – रिश्ता वही , आइटम नई

Joke-5

मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं, तो थक जाता हूं…

देर तक जगा रहूं, तो नींद आ जाती है
मैं क्या करूं…?

डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो,
सही हो जाओगे…!

Joke-6

पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद
पूरी हो जाती थी…!

पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई, तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई…!

पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला – हे भगवान,
इतनी जल्दी सुन ली…!

Joke-7

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली –
मैं जा रही हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे…!

बस उसी दिन से पति दारू पीने लगा,
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा…

कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है… मतलब
नहीं जाना है…!

Joke-8

लड़का – क्या कर रही हो आप…?

लड़की – ब्लॉक… चाय बना रही हूं…!

लड़का – ब्लॉक नहीं ब्लैक होता है…

लड़की – पहले तुझे ब्लॉक करूंगी,
फिर चाय बनाउंगी…!

Joke-9

एक महिला ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया…
ऑपरेटर – आपको क्या समस्या है…?

महिला – मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई…

ऑपरेटर (हंसते हुए) – तो इसके लिए आप एंबुलेंस
बुलाना चाहती हैं…?

महिला – नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था…!

Back to top button