लाइव शो में पंकज उदास से ऐसी क्या गलती हो गई थी जो इस शख्स ने दिखा दी थी उन्हें रिवॉल्वर..
सिंगर पंकज उदास बॉलीवुड के पुराने और जाने माने गायक है. उन्होंने कई सालों तक भारत के लोगों पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा. 17 मई, 1951 को राजकोट, जयपुर में जन्में पंकज उदास की फैमिली भी म्यूजिक से जुड़ी हुई है. उनके दो भाई और है जो खुद भी संगीत से जुड़े हुए है. उनके सबसे बड़े भाई मनहर उदास ने बॉलीवुड में हिंदी प्ले बैक सिंगिंग के रूप में कुछ सफलता प्राप्त की थी. उनके एक और दूसरे बड़े भाई निर्मल उदास भी एक प्रसिद्ध गज़ल गायक हैं.
इन तीनों भाइयों में से सबसे पहले पंकज उदास ने ही सिंगिंग शुरू की थी. इसके बाद पंकज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस बात का तो वक़्त ही गवाह है कि पंकज कितने बड़े ग़ज़ल गायक है. आज हम आपको पंकज उदास से ही जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे है. कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) के सिंगर स्पेशल एपिसोड में मशहूर गायक पंकज उदास, हरिहरन और भजन गायक अनूप जलोटा गेस्ट बनकर गए थे.
इन तीनों दिग्गज कलाकारों ने पहली बार अपने निजी किस्से ऑडियंस के साथ शेयर किये. इन सब के किस्से सुन सभी लोग काफी हंसने लगे. इसी दौरान कपिल के शो के सेट पर काफी मस्ती भी हुई. जहाँ इन सभी ने मजेदार किस्से शेयर किये. इसी दौरान गजल गायक पंकज उदास ने भी अपना एक लगभग 25 साल पुराना किस्सा ऑडियंस को सुनाया. इस किस्से को सुनकर उनके सेट पर सुन सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.
आज से लगभग 25 साल पहले पंकज उदास एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी परफॉरमेंस दे रहे थे. इसी दौरान एक शख्स उनके पास आया और कान में कहा कि एक खास गज़ल एक शख्स सुनना चाहता है आप उसे वह ग़ज़ल तुरंत सुना दीजिये. जिस व्यक्ति को उनकी यह ग़ज़ल सुननी थी वह बिलकुल उनके सामने ही बैठा था. उस व्यक्ति ने कुछ देर बाद अपनी जेब से रिवॉल्वर निकाली और उन्हे दिखाने लगा. रिवॉल्वर को अपने सामने देख गायक की हालत वहीं खराब हो गई थी.
पंकज उदास की ये बात सुनकर जहां सब हैरान थे तो, इसी बीच भजन गायक अनूप जलोटा ने भी अपना एक किस्सा सबके सामने शेयर कर दिया. अनूप जलोटा ने बताया कि एक बार एक कॉन्सर्ट के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे भजन गाने को कहा. जब उन्होंने भजन शुरू किया तो वह बाँदा बाहर चला गया. वहीं जब भजन खत्म हुआ तो वो बंदा वापस आ गया. जब अनूप जलोटा ने उनसे ऐसा करने की वजह पूछी तो उन्होंने बड़े ही दिलचस्प तरीके जवाब देते हुए कहा कि, वह इस भजन को कई बार सुन चुके है. वह चाहते थे कि पब्लिक इस भजन को जरुर सुने.
आपको बता दें कि सिंगर के बड़े भाई मनहर एक स्टेज परफ़ॉर्मरथे उन्होंने पंकज को पहली बार स्टेज पर गाने का मौका दिया था. भारत-चीन युद्ध के दौरान पंकज ने पहली बार अपना शो किया था जहां उन्होंने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गाया था. अपने इस पहले ही शो से उन्होंने लोगों तक अपनी आवाज़ का जादू पंहुचा दिया था.