इस लड़की के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद, एक्टर से मांगी मदद तो मिला इतना शानदार जवाब
जाने-माने अभिनेता सोनू सूद बीते लंबे से सुर्खियों में चल रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान से सोनू सूद गरीव और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं और यह सिलसिला अब भी जारी है. सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहने वाले सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों की मदद भी करते रहते हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने अपने तमाम फैंस का दिल जीतने वाला काम किया है.
सोशल मीडिया पर सोनू सूद का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस ख़ूब पसंद कर रहे हैं और अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि, सोनू सूद ने अब बिहार की लड़की की मदद करने का फैसला किया है और उसके चेहरे पर मुस्कराहट लाने का काम किया है.
इस बार सोनू सूद हर बार की तुलना में सोशल मीडिया पर कुछ अलग नज़र आए हैं. उन्होंने एक लड़की की मदद के ऐलान के साथ ही उसके सामने एक शर्त भी रख दी है, जिसकी भी ख़ूब चर्चा हो रही है. सोनू ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट से यह ट्वीट किया है.
दरअसल, सोनू सूद को टैग करते हुए उनकी एक फैन ने उनसे मदद की गुहार लगाई थी. ज्योति राज नाम की लड़की ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए एक ट्वीट किया. अभिनेता को ट्वीट करते हुए ज्योति ने लिखा कि, ‘सोनू सूद भैया मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं. आप हर किसी की मदद कर रहे हैं. मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए. मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए, ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा संकू.’
जवाब में सोनू सूद ने भी अपनी इस फैन को निराश नहीं किया और उन्होंने लड़की को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. सोनू ने जवाब में लिखा कि, ‘चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं. आपकी अगरबत्ती बनाने के मशीन भेज रहा हूं..पहला पैकेट मुझे देना.’
चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं
आपकी अगरबत्ती बनाने के मशीन भेज रहा हूं..
पहला पैकेट मुझे देना। @SoodFoundation https://t.co/oqqBjo6pA2— sonu sood (@SonuSood) March 6, 2021
बता दें कि, सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते हैं. देश भर से लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अभिनेता से मदद मांगते हैं. सोनू कभी भी अपने किसी भी फैन को निराश नहीं करते हैं और उसकी मदद करते हैं. हाल ही में अभिनेता उत्तर प्रदेश के झांसी की एक बूढ़ी अम्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर उनकी मदद के लिए आगे आए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘कभी मौका मिला तो इस हैंडपंप का पानी पीने झांसी जरूर आऊंगा. वैसे भी पानी पर हक हमसे ज्यादा इन लोगों का है.’