Breaking news

लव जिहाद: सरनेम छुपा 5 सालों तक बनाएं शारीरिक संबंध, सच पता चलने पर दी MMS लीक करने की धमकी

उत्तर प्रदेश की एक लड़की ने मुस्लिम युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार उसके साथ एक मुस्लिम लड़के ने पहले संबंध बनाएं और जब उसे युवक की सच्चाई पता चली तो उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इस आरोपी युवक ने लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाएं। ये मामला महोबा शहर कोतवाली के बजरिया इलाके का है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में रहने वाले मुन्ना खां को इलाके में ही रहने वाली युवती से प्रेम हो गया। लेकिन मुन्ना खां ने अपनी पहचान लड़की से छुपाई और उसे अपने धर्म के बारे में कुछ नहीं बताया।

लड़की को आरोपी युवक से प्यार हो गया और इस दौरान इनके बीच शारीरिक संबंध भी बनें। हालांकि जब लड़की को युवक का सच पता चला तो उसने इसका विरोध किया। लेकिन आरोपी युवक ने युवती का एमएमएस बनाकर उसे शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया। हिंदू युवती से धर्म छिपाकर करीब 5 वर्षों तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया।

इस बीच लड़की की शादी तय हो गई। लेकिन आरोपी लड़के ने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसके ससुराल तक जा पहुंचा। 8 दिसंबर को युवती के ससुराल पहुंचकर आरोपी लड़के ने समूचे परिवार को जान से मारने की व युवती के अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। साथ ही लड़की को अपने साथ ले गया और करीब 12 दिनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा।

इस तरह से लड़की को बचाया

जब इस मामले की भनक विश्व हिंदू परिषद को लगी। तब इन्होंने पीड़ित युवती के परिजनों को केस दर्ज करने को कहा। कोतवाली में परिवार के लोगों ने आरोपी मुस्लिम युवक के खिलाफ शिकायत पत्र दिया। इस मामले की शिकायत युवती के पति ने दिल्ली पुलिस थाने में भी दर्ज कराई थी। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस का कोई बयान नहीं आया।

पीड़िता के परिवार के अनुसार युवक अपना सरनेम छुपाकर खुद को सिर्फ मुन्ना बताता रहा था और युवती उसे हिंदू समझकर प्यार करने लगी और कई सालों तक ऐसा चलता रहा। इसी बीच बीते 8 दिसंबर को युवती की शादी चरखारी नगर स्थित एक युवक से करा दी गई। युवती अपने पति के साथ दिल्ली रहने चले गई। तभी मुन्ना खां युवती के अश्लील वीडियो और फोटो को लेकर युवती के पास जा पहुंचा और सभी अश्लील फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसे जबरन अपने साथ ले आया।

पीड़ित युवती के पिता और पति ने बताया कि इसका शादी से पहले करीब चार-पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें मुन्ना ने खुद को हिंदू बता कर प्रेम संबंध बनाए थे। पिता के अनुसार जब उन्हें मालूम हुआ कि ये लड़का हिंदू नहीं बल्कि मुन्ना खां है। तो उन्होंने आनन-फानन में अपनी बेटी की शादी करा दी। शादी के बाद दोनों रोजी रोजगार के लिए दिल्ली में रह रहे थे। मगर वहां पर भी मुन्ना जा पहुंचा और बेटी को ब्लैकमेल कर अपने साथ ले आया है। साथ ही उसका पूरा जेवर और नगदी भी ले ली है। इस व्यक्ति ने हिंदू बनकर मेरी बेटी के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है

युवती और उनके परिजनों का ये भी आरोप है कि युवती को लाने के बाद उसने हजारों रुपए की नकदी और जेवर अपने पास रख लिया है। परिवार और पति को जान से मारने की धमकी दी है।

Back to top button