Bollywood

इंडियन आइडल में हेमा को आई शोले की याद, बसंती को लेकर कहा- करियर का सबसे मुश्किल रोल

टीवी के मशहूर सिंगिंग शो इंडियन आइडल में इस बार वीकेंड में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज़ और ख़ूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी मेहमान के रूप में पहुंचेगी. बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी और ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से ख़ास पहचान रखने वाली हेमा मालिनी इंडियन आइडल के प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाती हुई नज़र आएगी.

इंडियन आइडल 12 के सेट पर हेमा मालिनी प्रतियोगियों से एक से बढ़कर एक गाने सुनने के साथ ही अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में भी बात करती हुई नज़र आएगी. इंडियन आइडल के आगामी एपिसोड के कुछ प्रोमो में हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ के बारे में बात करती हुए नज़र आ रही है.

बता दें कि, हेमा मालिनी इंडियन आइडल 12 में रविवार के एपिसोड में देखने को मिलेगी. इस दौरान वे साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ के एक किस्से का जिक्र करेगी. यह किस्सा शोले में उनकी भूमिका से जुड़ा हुआ है. हेमा मालिनी कहती है कि, ‘‘फिल्म शोले ‘एक संस्कारी फिल्म है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ये विभिन्न परिस्थितियों के कारण सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक थी. मैं बैंगलोर में नंगे पैर शूटिंग कर रह थी वो भी मई के महीने में. शूटिंग करते वक्त फर्श हमेशा गर्म रहता था और नंगे पांव चलना बहुत मुश्किल था. खासकर जब आप दोपहर में शूटिंग कर रहे हों. लेकिन कुल मिलाकर सभी के साथ शूटिंग करने का मजा ही अलग था.”

डांस का तड़का लगाएगी ड्रीम गर्ल…

इंडियन आइडल के मंच पर हेमा मालिनी गाने सुनने के साथ ही अपने डांस का तड़का भी लगती हुई नज़र आएगी. हेमा का बेहतीन डांस देख कोई भी अपनी कुर्सी से खुद को दूर करने पर मजबूर हो जाएगा.


गौरतलब है कि, 15 अगस्त 1975 को फिल्म शोले रिलीज हुई थी. फिल्म में हेमा मालिनी के साथ ही अहम रोल में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे मंझे हुए कलाकार भी थे. फिल्म से जुड़ा हर एक किरदार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब रहा था.

फिल्म शोले को हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफ़ल, चर्चित और प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक के रूप में देखा जाता है. आज 45 सालों के बाद भी फिल्म की चर्चा ख़ूब होती है. फिल्म को आज भी देखने वालों की कमी नहीं है. हर मोर्चे पर ‘शोले’ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी. बता दें कि, शोले का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था और इसके निर्माता रमेश सिप्पी के पिता जी पी सिप्पी थे.

Back to top button