Bollywood

पिता जितेंद्र की वजह से एकता कपूर नहीं कर पाई शादी, 36 की उम्र में एग फ्रीज कर बनीं थी मां

एकता कपूर टी.वी जगत पर राज करती हैं और इनके द्वारा कई सारे नाटक बनाए गए हैं। 45 साल की एकता कपूर आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसके लिए इन्होंने दिन रात मेहनत की है। इनकी मेहनत के कारण ही ये फॉर्च्यून इंडिया की 2019 की 50 मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में अपनी जगह बना पाई थी। वहीं बात की जाए इनकी निजी जिंदगी के बारे में तो इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा एक बेटा है। जिसका नाम इन्होंने रवि रखा है।

बिना शादी के बनीं मां

एकता कपूर से अक्सर उनकी शादी के बारे में सवाल पूछे जाते थे। जिसपर एकता हमेशा ये कहती थी कि वो सलमान खान की शादी के 2-3 साल बाद शादी करेगी। लेकिन बाद में एकता ने शादी न करने की वजह का खुलासा किया और बताया कि वो अपने पिता के कारण शादी नहीं कर पाई। एकता ने बताया कि उनके पिता और वेटेरन एक्टर जितेंद्र नेे उनके सामने एक शर्त रखी थी। जिसके कारण वो शादी नहीं कर पाई।

एकता के अनुसार उनके पिता जितेंद्र ने उन्हें कहा था कि उन्हें काम और शादीशुदा जिंदगी के बीच किसी एक को चुनना होगा। इसके बाद एकता ने काम को चुना क्योंकि वो शादी नहीं करना चाहतीं।

हालांकि एकता मां बनना चाहती थी। इसलिए एकता ने 36 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज किए थे। एकता ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा था कि  ‘जब मैं 36 साल की थी तब मैंने अपने एग स्टोर किए थे। मैं नहीं जानती लेकिन मैंने सोचा कि मैं शादी कर भी सकती हूं और नहीं भी कर सकती। हो सकता है कि मेरी शादी बहुत देर से हो। या हो सकता है कि यह कभी ना हो क्योंकि एक बच्चे के लिए मैं शादी नहीं करूंगी।’

साल 2019 में बनीं मां

एकता 27 जनवरी 2019 को मां बनी थीं। एकता सरोगेसी के जरिए मां बनीं थीं। वहीं अपने बेटे के साथ ज्यादा समय ये बिता सकें इसके लिए एकता ने ऑफिस में क्रेच की शुरुआत भी की थी।

गौरतलब है कि एकता कपूर ने कहानी घर घर की, घर एक मंदिर, क्योंकि सास भी कभई बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कुटुंब, हम पांच और नागिन जैसे फेमस सीयिरल बनाएं हैं। इसके अलावा इन्होंने कई हिट फिल्में भी बनाई है। इन्हें टी.वी जगत की रानी भी कहा जाता है।

Back to top button