Bollywood

कपिल शर्मा को अपना दामाद नहीं बनाना चाहते थे गिन्नी के पिता, एक कॉल ने बदल दी थी ज़िंदगी

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले दोनों अमायरा नाम की बेटी के माता-पिता बने थे. कपिल और गिन्नी ने दिसंबर 2018 को सात फेरे लिए थे. दोनों कई सालों पहले से एक दूसरे को जानते थे. आइए आज कपल की प्रेम कहानी से आपको रूबरू कराते हैं…

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की पहली मुलाक़ात साल 2005 में जालंधर के HMV कॉलेज से हुई थी. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी हो गई थी. बता दें कि, इस समय गिन्नी की उम्र 16 जबकि कपिल शर्मा की उम्र 24 साल थी. जालंधर के HMV कॉलेज में गिन्नी स्टूडेंट हुआ करती थीं और कपिल उस दौरान प्ले डायरेक्ट करते थे. ऐसी में कॉलेज में ही दोनों का आमना-सामना हुआ.

प्ले डायरेक्ट का काम कपिल शर्मा कुछ पैसे कमा सके इसके लिए करते थे. एक बार कपिल शर्मा एक प्ले के लिए ऑडिशन लेने के लिए गिन्नी के कॉलेज पहुंचे थे, जहां इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों एक दूसरे में काफी घुल-मिल गए थे. बताया जाता है कि, प्ले की रिहर्सल के दौरान गिन्नी, कपिल के लिए घर से बना खाना भी लाया करती थीं. गिन्नी कपिल को भीतर ही भीतर पसंद करने लगी थी. उन्होंने साक्षात्कार में खुद इस बात का ख़ुलासा किया था.

गिन्नी और कपिल के बीच दोस्ती बढ़ती गई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लग गए थे. बाद में कपिल ने गिन्नी से शादी करने का फ़ैसला कर लिया था, लेकिन गिन्नी के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. दरअसल, कपिल शर्मा ने अपनी माँ को गिन्नी के घर दोनों की शादी की बायत करने के लिए भेजा था, लेकिन गिन्नी के पिता ने इस रिश्ते के लिए इंकार कर दिया था. लेकिन बाद में सब कुछ ठीक रहा और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

जानकारी के मुताबिक़, शादी से दो साल पहले 24 दिसंबर 2016 को कपिल ने गिन्नी को कॉल किया कहा कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं. ऐसे में गिन्नी ने भी इसके लिए इंकार नहीं किया. बाद में दो साल बाद साल 2018 में 12 दिसंबर को दोनों की शादी शानदार अंदाज में संपन्न हुई.

12 दिसंबर 2018 को शादी करने के एक साल के भीतर ही दोनों एक बेटी अमायरा के माता-पिता बन गए थे. 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया था. वहीं हाल ही में कपल ने नए मेहमान के रूप में बेटे का स्वागत किया है.

Back to top button