Breaking news

मिस दिल्ली 2019 मानसी सहगल ने थामा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का हाथ, बताई यह वजह

आम आदमी पार्टी में कई सारे नेता शामिल हो रहे हैं और इस सूची में अब मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल का नाम भी जुड़ गया है। राजेंद्र नगर विधायक राघव चड्ढा की उपस्थिति में मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम है। पार्टी में शामिल होने के बाद मानसी सहगल ने एक बयान भी दिया और सीएम केजरीवाल की जमकर तारीफ की।

मिस दिल्ली 2019 मानसी सहगल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो मुख्य आधार हैं और मैंने पिछले कुछ वर्षों में सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबरदस्त बदलाव देखा है। सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन और विधायक राघव चड्ढा की मेहनत से प्रेरित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया और मुझे लगता है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से हम दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। मैं युवाओं और विशेष रूप से हमारी महिलाओं से आग्रह करूंगी कि वे हमारे साथ शामिल हों और राजनीति को बदलें।

कौन है मानसी सहगल

मानसी सहगल मिस दिल्ली 2019 होने के साथ-साथ एक प्रशिक्षित इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और एक उद्यमी हैं। इतना ही नहीं इन्होंने हाल ही में अपना व्यापार भी शुरू किया है। मिस इंडिया दिल्ली प्रतियोगिता में दिए गए अपने परिचय के दौरान इन्होंने खुद को परोपकारी बताया था और अंग दान करने की बात कही थी।

वहीं सोमवार को पार्टी में मानसी के शामिल होने पर राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं। आप परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। मैं मानसी का आप परिवार में स्वागत करता हूं।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में  यूपी, उत्तराखंड समेत आधा दर्जन राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है, तब से कई सारे लोग AAP में शामिल होना चाहते हैं। इस समय ये पार्टी मुख्य रुप से दिल्ली और पंजाब में सक्रिया है।

Back to top button