Interesting

लेडी डॉक्टर्स ने मनाया 9 दिनों में 130 डिलवरी करने का जश्न, Video देख दिल खुश हो जाएगा

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर लेडी डॉक्टर्स का एक डांस वीडियो बहुत ही धूम मचा रहा है। इस वीडियो में कुछ महिला डॉक्टर्स सर्कल बनाकर अस्पताल के अंदर ही मजेदार डांस कर रही हैं। ये वीडियो नाइट शिफ्ट में काम करने वाली लेडी डॉक्टर्स का बताया जा रहा है।

वीडियो में 6 स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynaecologists) टिम्बरलेक के सेक्सी बैक (Justin Timberlake’s Sexy Back) गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। ये सभी मैंगलोर (Mangalore) की रहने वाली हैं। इस वीडियो को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीलाश्मा सिंघल (Dr Neelashma Singhel) द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है। वीडियो में सभी महिला डॉक्टर्स रंगीन स्क्रब पहने शानदार डांस करती दिखाई दे रही हैं।

वीडियो में सभी डॉक्टर्स की डांस करते हुए खुशी साफ झलक रही है। इस वीडियो में बैंगनी रंग के स्क्रब में डांस कर रही महिला डॉ. सिंघल सबसे सीनियर हैं। वहीं इनमें दो उनकी जूनियर्स सबकी तीन इंटर्न हैं। डॉ. सिंघल ने वीडियो के साथ इन सभी को टैग किया और लिखा ‘माय टैलेंटेड इंटर्न्स’ और ‘मेरी प्यारी जूनियर्स’।

वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि उनकी टीम द्वारा महज 9 दिनों में 130 डिलीवरी की गई है। ये लोग इसी बात की खुशी डांस कर के मना रहे हैं। इस डांस वीडियो को अभी तक एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देख कमेन्ट में हर कोई इनके डांस और उत्साह की तारीफ कर रहा है। चलिए अब बिना किसी देरी के आप भी ये वीडियो देख लीजिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelashma Singhel (@neelashmasinghel)


ये काफी अच्छी बात है कि इतना काम का प्रेशर होने के बावजूद ये लेडी डॉक्टर्स फूल इन्जॉय भी कर रही हैं। ये इस बात का प्रमाण है कि इन्हें अपने काम से प्यार है। वैसे बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सीनियर डॉक्टर और उनका स्टाफ काम के समय इन्जॉय कर रहा है। यदि आप डॉक्टर सिंघल का इंस्टाग्राम अकाउंट खँगालोगे तो पाओगे कि उन्होंने वर्कप्लेस पर होने वाली मस्ती के और भी कई मजेदार वीडियो साझा कर रखे हैं। जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelashma Singhel (@neelashmasinghel)

क्यों मजा आया ना? चलिए अब एक और मजेदार वीडियो देखिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelashma Singhel (@neelashmasinghel)


ये रहा एक और फनी वीडियो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelashma Singhel (@neelashmasinghel)

ऐसे ही और मजेदार वीडियो के लिए आप डॉक्टर को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं।

Back to top button