अवतार फिल्म की रिलीज डेट तय की निर्देशक ने, एक के बाद एक चार और सीक्वल आयेंगे फिल्म के!
अवतार फिल्म के बारे में तो जानते ही होंगे। मैं राजेश खन्ना की अवतार की बात नहीं कर रहा हूं, मैं बात कर रहा हूं हॉलीवुड के महान निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार की, जिसे तीन ऑस्कर अवार्ड मिले थे। अरे वही फिल्म जो दूसरे ग्रह के जीवों पर बनाई गई थी। इस फिल्म ने पूरे विश्व की फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
फिल्म अवतार, कमाल का वीएफएक्स किया गया था इस्तेमाल:
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की लागत लगभग 950 करोड़ थी और इस फिल्म ने 10500 करोड़ के आस-पास कमाई की थी। जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस फिल्म में पैंडोरा नाम के एक काल्पनिक ग्रह के जीव और वहां के जीवन के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म में कमाल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था।
तय कर दी गयी है रिलीज की तारीख:
इस फिल्म के आने के बाद निर्देशक ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी। तब से लेकर दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 2009 में आई थी, अभी तक इसका सीक्वल नहीं आया। लेकिन इस फिल्म के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि निर्देशक ने अब फिल्म के रिलीज की तारीख तय कर दी है।
इस फिल्म में दीवानों के लिए एक और खास खबर है कि अब इस फिल्म के चार और सीक्वल बन रहे हैं जो एक के बाद एक रिलीज किये जायेंगे। अब दर्शकों को इतना लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जेम्स कैमरून ने फिल्म के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर यह बताया है कि जल्द ही फिल्म दर्शकों के सामने होगी।
अवतार-2 18 दिसम्बर 2020 को रिलीज की जाएगी:
खबरों की मानें तो जेम्स कैमरून और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने फिल्म की रिलीज डेट अभी से तय कर दी है। अवतार-2 18 दिसम्बर 2020 को रिलीज की जाएगी। वहीं अवतार-3 2021 में 17 दिसम्बर को रिलीज की जाएगी। अवतार-4 को रिलीज करने के लिए निर्देशक ने तीन साल का ब्रेक लिया है, उसे 20 दिसम्बर 2024 को रिलीज किया जायेगा। अवतार-5 को 19 दिसंबर 2025 में रिलीज किया जायेगा।