Bollywood

4 माह के बेटे को लेकर बोलीं शाहिद कपूर की एक्ट्रेस अमृता राव, कहा- मैं पूरी रात…’

हिंदी सिनेमा में कुछ एक फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री अमृता राव हाल ही में एक बेटे की मां बनी है. वे अपने बेटे वीर को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. अभिनेता शाहिद कपूर की एक्ट्रेस के रूप में जानी जाने वाली अमृता राव ने आरजे अनमोल (rj anmol) से साल 2016 में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को करीब 7 सालों तक डेट किया था.

अमृता और आरजे अनमोल एक नवंबर 2020 को बेटे वीर के माता-पिता बने थे. हाल ही में अमृता एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थी, जहां उन्होंने मां बनने के अनुभव को साझा किया है और इसे जिंदगी के ख़ास पलों में शुमार कर दिया. अमृता ने बताया है कि मां बनने के बाद वे कैसा अनुभव कर रही है.

अपने एक हालिया साक्षात्कार में अमृता राव ने कहा कि, ”मैं पूरी रात अपने बच्चे को दूध पिलाती हूं और यह आपकी शिफ्ट खत्म होने जैसा नहीं है और आपको दिन में सोना पड़ता है. वीर का हर दिन खानपान जारी रहता है. मुझे अब अपने आपको दूसरी प्रायोरिटी में रखना होता है.”

अमृता ने आगे कहा कि, ”मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, उनमें मां सबसे कठिन रोल है. अमृता ने यह भी बताया कि उनके बेटे के पास नानी नहीं है. वह मानती हैं कि एक मां को अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि वे उसे बेहतर तरीके से समझ सके.”

मां बनने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में बात करते हुए अमृता राव ने कहा कि, ”बहुत सी चीजें हैं जो आपके माता-पिता उस समय तक भूल जाते हैं जब आप एक माता-पिता बनते हैं, इसलिए कोई भी आपको मदरहुड की जर्नी के लिए तैयार नहीं कर सकता है.”

अपने पति और बेटे के रिश्ते पर अमृता ने कहा कि, अनमोल एक अच्छे पापा है. वे बेटे को पहले ही दिन नहलाने के लिए तैयार हो गए थे. अमृता के मुताबिक़, अनमोल मेरे न होने पर भी वीर को संभाल सकते हैं और वे उसकी लंगोट भी बदलते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर हमेशा साथ देते हैं.

बता दें कि, इससे पहले मां बनने के बाद अमृता राव एक और साक्षात्कार दे चुकी है. जिसमें उन्होंने कहा था कि, मुझे यह एहसास नहीं हो पा रहा है कि, मैं मां बन गई हूं. मैं वीर को देखने पर सोच में पड़ जाती हूं कि क्या वो सच में है. आगे अपने पति को लेकर अमृता कहती है कि, अनमोल कहते है कि मैं पहले क्यूट थी, लेकिन मां बनने के बाद अब मैं हॉट हो गई हूं.

वर्कफ़्रंट की बात करें तो 39 वर्षीय अमृता राव ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम साल 2002 में रखे थे. उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘अबके बरस’ थी. इसके बाद साल 2003 में उनकी जोड़ी अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘इश्क विश्क’ में जमी. शाहिद ने इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. साथ काम करने के दौरान दोनों के अफ़ेयर की ख़बरों ने भी खूब तूल पकड़ा.

अपने छोटे से फिल्मी करियर में अमृता राव ने मैं हूं ना, विवाह, दीवार, शिखर, प्यारे मोहन, वेलकम टू सज्जनपुर, लाइफ पार्टनर, सत्याग्रह, ठाकरे जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म विवाह में शाहिद और अमृता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. बता दें कि, अमृता आख़िरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘ठाकरे’ में देखने को मिली थी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहब ठाकरे का किरदार निभाया था.

Back to top button