Bollywood

एयरपोर्ट पर अकेली दिखीं पवित्रा पूनिया, फोटोग्राफर ने पूछा खान साहब कहां हैं ? मिला तगड़ा जवाब

मशहूर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया और एजाज खान को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. अब एक बार फिर से दोनों की साथ में चर्चा हो रही है और इसके पीछे की वजह भी बेहद ख़ास है. आइए आपको इसके पीछे की ख़ास वजह बताते हैं.

बता दें कि, शनिवार को बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. पवित्रा और एजाज अक्सर साथ में देखें जाते हैं, लेकिन शनिवार को जब मुंबई एयरपोर्ट पर पवित्रा दिखीं तो उनके साथ एजाज नज़र नहीं आए. ऐसे में फोटोग्राफर ने भी उन्हें याद कर लिया और फोटोग्राफर पवित्रा से सवाल पूछ बैठा.

दरअसल, शनिवार को पवित्रा जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो उनके साथ एजाज को न देख एक फोटोग्राफर ने पवित्रा से पूछा लिया कि एजाज खान कहां है? इसके जवाब में पवित्रा कहती हैं कि एजाज अपने काम में बिजी हैं. पवित्रा का मुंबई एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस इस पर कई शानदार कमेंट्स कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो में फोटोग्राफर पवित्रा से पूछता है कि, कैसे हो पवित्रा जी ? जवाब में पवित्रा कहती है कि मैं एक दम अच्छी हूं. आगे फोटोग्राफर एजाज के बारे में पूछते हुए कहता है कि, खान साहब कहां है ? जवाब में पवित्रा कहती है कि, खान साहब अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी है और हम अपने शूट में बिजी होने जा रहे हैं. आगे हंसते हुए पवित्रा कहती है कि, काम करने दो यार वो अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)


आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले एजाज खान और पवित्रा पूनिया एक रेडियो स्टेशन के इवेंट में देखने के मिले थे. तब एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शर्दुल पंडित, पवित्रा को हग क रहे थे, वहीं उन्हें देखकर एजाज बोलते हैं, ‘उसे अकेला छोड़ दो.’ इससे पवित्रा और एजाज का प्यार साफ़ झलकता है.

एजाज ने स्वीकारा पवित्रा का प्यार…

बता दें कि, एजाज खान बिग बॉस के हालिया सीजन में प्रतियोगी के रूप में शामिल हुए थे. वे बहुत जल्द ही शो से बाहर भी हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद वे चर्चाओं में रहे थे. वे कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. 45 वर्षीय एजाज ने हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में अपने और पवित्रा के रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए अफेयर की ख़बरों पर मुहर लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavitra Punia (@pavitrapunia_)


एजाज ने अपने और पवित्रा के रिश्ते के बारे में सभी को बताते हुए अपने हालिया साक्षात्कार में कहा था कि, ”अब जब मैं घर से बाहर आ चुका हूं तो मैं पवित्रा संग अपनी लड़ाई के वीडियो क्लिप्स देखता हूं. मैं वह अजीब मुस्कुराहट अपने चेहरे पर देखता हूं कि अरे यार मुझे पवित्रा पर गुस्सा क्यों नहीं आ रहा है? उसके लिए मेरे मन में प्यार हमेशा से ही था और अब मैंने उसके प्रति अपनी फीलिंग्स बयां कर दी हैं. अब मैं पूरी जिंदगी उसे टॉर्चर करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.”

पवित्रा पूनिया से शादी के बारे में बात करते हुए आगे एजाज खान ने कहा था कि, ”अभी बहुत पापड़ बेलने हैं शादी के लिए, शादी इंशाअल्लाह होगी और बहुत सही वक्त पर होगी. अगर सब ठीक रहता है तो पवित्रा और मैं इसी साल के अंत तक शादी कर लेंगे.”

Back to top button