शादी में महारानी की तरह लग रही थी धर्मेंद्र-हेमा की बेटी ईशा देओल, हिरे जवाहरात से लदी हुई थी
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र एवं मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी हिंदी सिनेमा की शानदार शादियों में शुमार है. ईशा की शादी को आठ साल से भी अधिक समय हो गया है. उन्होंने 29 जून 2012 को ईशा देओल में लंबे रिलेशन के बाद बिजनेसमैन भरत तखतानी संग विवाह रचा लिया था.
ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में रही थी. ईशा के वेडिंग लुक को भी फैंस ने काफी सराहा था. इतना ही नहीं दिग्गज अदाकार हेमा मालिनी के लुक ने भी बेटी की शादी के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी. सालों बाद एक बार फिर माँ-बेटी के शादी के दौरान के लुक पर नज़र डालते हैं.
आपको बता दें कि, धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से साल 1980 में की थी. हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. बड़ी बेटी ईशा और छोटी बेटी अहाना. ईशा का जन्म साल 1981 में मुंबई में हुआ था. ईशा अपने माता-पिता दोनों के ही बेहद करीब है. ईशा की शादी बहुत धूमधाम से संपन्न हुई थी.
साल 2012 में भरत तख्तानी संग सात फेरे लेने वाली ईशा अपनी शादी के दौरान बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी. आज एक बार फिर से हम आपके लिए अभिनेत्री की शादी की कुछ शानदार तस्वीरें लेकर आ रहे हैं. जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी कितने भव्य तरीके से संपन्न हुई थी.
शादी के दौरान ईशा देओल पंजाबी और तमिल मिक्स लुक में देखने को मिली थी. वहीं उनके पति बिजनेसमैन भरत तख्तानी का लुक भी देखने लायक था. दोनों की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी. ईशा और भरत ने राधा रास बिहारी मंदिर में सात फेरे लिए लिए थे.
शादी में लाल जोड़े में ईशा देओल बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थी. उनके चेहरे की मुस्कान इस बात को साफ़ जाहिर भी कर रही थी. जानकारी के मुताबिक़, 3 लाख रुपए के लाल जोड़े को साउथ इंडियन बेस के साथ पंजाबी टच दिया गया था. बेटी की शादी में हेमा मालिनी भी काफी ख़ूबसूरत नज़र आ रही थी. वहीं धर्मेंद्र भी बड़ी बेटी की शादी के दौरान काफी खुश लग रहे थे.
इस बात में कोई दो राय नही है कि, एक अमीर घराने की बेटी होने के बावजूद ईशा ने सस्ती साड़ी पहनी थी, लेकिन गहनों पर ईशा ने हद से ज्यादा खर्चा किया था. उनकी शादी के आभूषण काफी चर्चा में रहे थे.
लाल जोड़े में ईशा शादी के दौरान गहनों से लदी हुई नज़र आ रही थी. शादी में सोने के भारी हार और कमरबंद उन्होंने पहने हुए थे.
बताया जाता है कि ईशा देओल और भरत की शादी के लिए ख़ास तौर से तमिलनाडु से पंडित बुलाए गए थे. मुंबई के राधा रास बिहारी मंदिर में यह शादी कराई गई थी.
बता दें कि, जब भी बॉलीवुड में परफेक्ट ब्राइडल लुक्स की बात होती है तो ईशा देओल का नाम भी इसमें जरूर शामिल होता है.
ईशा देओल की शादी में बॉलीवुड से भी कई मेहमान पहुंचे थे. सोने और हीरों के गहनों से लदी ईशा शादी में किसी महारानी की तरह नज़र आ रही थी.
बता दें कि, आज ईशा और भरत तखतानी दो बच्चों के माता-पिता हैं. दोनों की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी राध्या तख्तानी तीन साल की है, जिसका जन्म 2017 में हुआ था. वहीं छोटी बेटी मिराया एक साल की है, जिसका जन्म साल 2019 में हुआ था.