Jokes

मजेदार जोक्स- साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ.. ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पत्नी : जरा किचन से आलू लेते आना।

पति : यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।

पत्नी : तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो। एक काम ढंग से नहीं कर सकते,

मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी

अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…

Joke-2

Joke-3

राजू पड़ोसी के घर गया

तो भाभी पीने के लिये ठंडा पानी ले आयी

राजू के मुंह से अचानक निकल

पड़ा-भाभी जान लोगी क्या इतनी ठंड मे?

और भाभी हँसकर बोली–हाँ

दे दो बहुत संभाल कर रखूंगी।

Joke-4

पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा

हवलदार- क्या हुआ?

पप्पू- बीवी ने पीटा

हवलदार- क्यों?

पप्पू- उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे

कहा कि बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ

हवलदार- तो?

पप्पू- मैं टैक्सी ले आया!

Joke-5

Joke-6

एक शराबी दूसरे गांव में घूमने गया।

शाम को तलब लगी तो एक दुकान पर जा पहुंचा।

शराबी : एक बोतल व्हिस्की दो।

दुकानदार : सॉरी, हमारे शहर में नशाबंदी है। इसलिए हम आपको शराब नहीं दे सकते।

शराबी : मगर आपकी दुकान में तो शराब रखी है।

दुकानदार : ये उन लोगों के लिए है जिन्हें सांप-बिच्छू काट ले।

शराबी : अच्छा तो फिर यहाँ सांप-बिच्छू किधर मिलेंगे ?

Joke-7

एक आदमी की नयी-नयी शादी हुई फिर भी उसे घर

जाने की कोई जल्दी ना थी वह देर तक ऑफिस में ही

रहता था, एक बार उसके बॉस ने पूछा–क्या बात है?

आदमी–सर मेरी बीवी भी जॉब करती है और जो घर जल्दी पहुंचेगा,

उसी को सारा खाना बनाना पड़ता है

और बर्तन भी साफ करने पड़ते है और दस दिन के लिए

कामवाली बाई भी अपने घर गयी हुई है।

Joke-8

Joke-9

एक प्यार करने वाले जोड़े ने आत्महत्या करने की सोची, लड़का पहले कूद गया……

लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी…

लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया : पता था चुड़ैल… तू नही कूदेगी !

बस उसी दिन से लोगों ने “लेडीज फर्स्ट” कहना शुरू कर दिया…!!

Joke-10

गर्लफ्रेंड अपने कंजूस बॉयफ्रेंड से बोली:- कल रात मैंने तुम्हें सपने में देखा..!!

बॉयफ्रेंड:- अच्छा! क्या सपना देखा?

गर्लफ्रेंड:- तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी।

हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे।

बॉयफ्रेंड:- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना?

गर्लफ्रेंड:- नहीं! तुम चिल्ला रहे थे, अरे कंडक्टर किधर गया? 2 रुपए लेने थे!!

Joke-11

 

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button