मज़ेदार जोक्स- पति-कल टाइम पर ऑफिस जाना है सुबह जल्दी उठा देना.! पत्नी- उठा दूंगी अगर मैं जल्दी
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा हैं…
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ
Joke-2
एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी साथी को पत्र लिखा.
“खत लिख रहा हूं खून से स्याही ना समझना और इसका
जवाब देने में देरी ना करना”.
दो दिन बात एक खत आया जिसमें लिखा था,
“बी पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी”
Joke-3
Joke-4
एक पुरानी कहावत है
हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत होती है
और सही भी है दोस्तों
औरत आदमी को इतना परेशान कर देती है कि
वह बेचारा अपने काम में ही लगा रहता है
कामयाबी तो झक मार के उसके कदम चूमेगी..!!
Joke-5
कुछ कॉलेज की लड़कियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ स्ट्राइक रख दी….!
लड़के भी उनका साथ देने लगे…..!
लड़कियां बोलीं- हमारी मांगे….
पीछे से लड़के बोले- सिंदूर से भरो…..!
फिर लड़की बोलीं- जो हमसे टकराएगा….
लड़के बोले- पतिदेव कहलाएगा….!!
Joke-6
पप्पू – पैंट की सिलाई कितनी है.?
टेलर – 150 रुपये
पप्पू – और निक्कर की.?
टेलर – 80 रुपये
पप्पू – ठीक है, एक निक्कर ही सिल दो
लेकिन लंबाई पैरों तक रखना.!
Joke-7
हवलदार- सर…. दशहरा पर सभी कैदियों ने….
जेल में रामायण प्ले किया था…
जेलर- यह तो अच्छी बात है….
इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो….?
हवलदार- सर… परेशानी यह है कि….हनुमान बना कैदी अभी तक….
संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया…..!!
Joke-8
एक लड़के की दुखभरी कहानी…
जिन घरवालों को मैं बचपन में
सोता हुआ प्यारा लगता था…
आज वही घरवाले सोता हुआ देख कर
मुझे लात मार कर उठाते हैं…!
Joke-9
लड़का- जानू अब तुम चेंज हो गई हो…..!
लड़की- वो क्यों…?
लड़का- अब मैं तुम्हें किस करता हूं तो….
तुम आंखें बंद नहीं करती हो…!
लड़की – कमीने पिछली बार बंद की थी तो….
मेरे पर्स से सौ रूपए गायब थे….!!