दूल्हा दुल्हन शादी की रस्में छोड़ कर पहुँच गए हॉस्पिटल, वजह जान कर आँखों में आ जाएंगे आंसूं
शादी किसी भी कपल के लिए उसके जीवन का खास दिन होता है। वह इस दिन को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश करता है। शादी वाले दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों ही बहुत व्यस्त रहते हैं। ऐसे में वे शादी को छोड़कर बाकी सभी जरूरी काम भी रद्द कर देते हैं। उनका पूरा फोकस शादी और उसमें होने वाली रस्मों पर होता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल से मिलवाने जा रहे हैं जो अपनी शादी की सभी रस्में बीच में ही छोड़ एक बच्ची की जान बचाने अस्पताल पहुंच गए। दरअसल एक बच्ची को खून की सख्त जरूरत थी। उसके ग्रुप वाला कोई भी व्यक्ति नहीं मिल रहा था। जो मिलते भी वह उसे रक्तदान करने को तैयार नहीं होता। जब यह बात एक दूल्हा दुल्हन को पता चली तो उन्होंने बिना सोचे समझे शादी की सभी रस्में छोड़ दी और बच्ची कि ब्लड डोनेट करने अस्पताल जा पहुंचे।
अब इस कपल की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ़ें हो रही है। इस मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी आशीष कुमार (Ashish Kumar Mishra) मिश्रा ने अपने ट्विटर हैन्डल पर दी है। दूल्हा दुल्हन की रक्तदान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – मेरा भारत महान. एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी. अपनी होती तो शायद कर भी देते. खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई.
मेरा भारत महान |
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और रक्तदान कर रहा है। वहीं उसकी दुल्हन भी शादी के जोड़े में पास खड़ी है। दूल्हा दुल्हन के इस कृत्य की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है। लोगों का कहना है कि ये उन सभी लोगों के लिए मिसाल है जो रक्तदान करने में हिचकते हैं।
श्रीमान लडके का नाम देशराज खटिक है बर्डौद अलवर राजस्थान का निवासी हैं जो की श्री खटिक छात्रावास अलवर राजस्थान में आयोजित कैंप में रक्तदान करने पहूंचा । मैं देशराज खटिक को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ
इसलिए तथ्यों और सूचनाओं को पुष्ट करें कृपया— Neeraj Chetiwal (@IMNChetiwal) February 23, 2021
A best way to make your big day a memorable one. Kudos to the couple.
— Monika Sharma (@Monika24S) February 22, 2021
Ye log mishal ha .sabko jagna chahiye .aam jan ke liye
— Dri Hui Janta (@DriHui) February 22, 2021
Big Salute
God Bless The Newly Wed Couple— Debasish Chatterjee (@debasishcap15) February 22, 2021
नमन ??
प्रभु इस जोड़े को ढेरों खुशियां दे— RituKataria (@IamRituKataria) February 22, 2021
Abhi jinda dil log h is duniya me
— Sumit Rai (@SumitRai324) February 22, 2021
बहुत शानदार , श्री हनुमान जी कृपा करें
— Jitendra Mishra (@jitendravatsa1) February 22, 2021
real humanity
— Naveen Poosa (@NaveenPoosa) February 23, 2021
उम्मीद है कि आप भी इनसे प्रेरणा लेंगे और जरूरत पड़ने पर अपना रक्तदान करेंगे।