नेवी ऑफिसर संग नूतन ने लिए थे सात फेरे, पहली ही फिल्म में जोरदार थप्पड़ खा बैठे थे संजीव कुमार
अभिनेत्री नूतन हिंदी सिनेमा की दिग्गज़ और ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रही है. 21 फरवरी 1991 को नूतन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बताया जाता है कैंसर के कारण उनकी मौत हो गई थी. उनका लंबा इलाज भी चला, लेकिन वे बच नहीं सकी. 54 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाली नूतन की आज 30वीं पुण्यतिथि है. आइए आज इस अवसर पर आपको एक्ट्रेस की कुछ ख़ास बातों से अवगत कराते हैं…
4 जून 1936 को मुंबई में जन्मीं नूतन 50 और 60 के दशक में ख़ूब नाम कमा चुकी थी. अपनी अदाकारी के साथ ही नूतन ने अपनी खूबसूरती से भी लाखों दिलों को धड़काया है. कहा जाता था कि जिस फिल्म में भी नूतन होती थी, अपने काम से वे अन्य स्टार्स को पछाड़ दिया करती थी.
अपने शानदार फ़िल्मी करियर में नूतन ने सुजाता, बंदिनी, मैं तुलसी तेरे आंगन की, सीमा, सरस्वती चंद्र और मिलन जैसी कई यादगार फ़िल्में दी है और उन्होंने अपने बेहतरीन काम से कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. आज भी हिंदी सिनेमा में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है.
नूतन ने 23 साल की उम्र में नेवी ऑफिसर रजनीश बहल से 11 अक्टूबर 1989 को शादी कर ली थी.
शादी के बाद उन्होंने एक के बाद एक अनाड़ी, सुजाता, बंदिनी, छलिया , तेरे घर के सामने , मिलन और खानदान जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया. रजनीश कभी भी अपनी पत्नी के काम में बढ़ा नहीं बने. बल्कि वे नूतन का सहारा बन उन्हें आगे बढ़ाते रहे.
1990 में हुआ था ब्रेस्ट कैंसर…
साल 1990 में नूतन को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. अपनी पत्नी को इस गंभीर बीमारी से निकालने के लिए रजनीश ने अपनी पूरी जी-जान लगा दी थी, लेकिन इस गंभीर बीमारी के आगे नूतन जिंदगी की जंग हार गई. रजनीश ने 13 साल नूतन के बिना गुजारे और साल 2004 में रजनीश बहल ने भी अपार्टमेंट में आग लगने की वजह से दुनिया छोड़ दी.
संजीव कुमार को जड़ दिया था थप्पड़…
साल 1969 में फिल्म देवी की शूटिंग के दौरान एक अख़बार में नूतन ने संजीव कुमार के साथ अपने रिश्ते की खैबर पढ़ी. दरअसल, दोनों कलाकार इस फिल्म में अहम रोल में थे और इंडस्ट्री में इस समय संजीव कुमार नए-नए थे. ख़बर में लिखा था कि नूतन संजीव कुमार में दिलचस्पी ले रही है. बाद में नूतन ने संजीव को एक कोने में बुलाकर उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. नूतन के मुताबिक़, संजीव कुमार ने ही यह झूठी ख़बर फैलाई थी. इस घटना से इंडस्ट्री में संजीव कुमार बहुत अपमानित महसूस कर रहे थे.
बेटे ने भी एक्टिंग में बनाया करियर…
नूतन और रजनीश बहल के इकलौते बेटे मोहनीश बहल ने भी फ़िल्मी दुनिया में करियर बनाने का फ़ैसला लिया था. 90 के दशक में मोहनीश बहन ने कई हिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन वे मां की तरह सफ़लता हासिल नहीं कर पाए. उन्हें साइड और सपोर्टिंग भूमिकाओं में ही देखा गया है.
पोती ने भी कर लिया बॉलीवुड डेब्यू…
मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती प्रनूतन भी हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख चुकी है. प्रनूतन ने साल 2019 में आई फिल्म ‘नोटबुक’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. फिलहाल वे फिल्म हेलमेट में व्यस्त है. इसमें उनके साथ अपार शक्ति खुराना अहम रोल में होंगे.