बॉलीवुड

ये है टीवी शो बिग बॉस के शुरू से लेकर अब तक विजेताओं के नाम, जानें अब क्या करते हैं काम

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 14 (Bigg Boss 14) का आज विजेता मिलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार रुबीना दिलाइक शो की विजेता बनने वाली है. साथ ही उन्हें सिंगर राहुल वैद्य कड़ी टक्कर दे रहे है. 3 अक्टूबर, 2020 से शुरू हुआ यह शो करीब 140 दिनों तक चला और अब आज इस सीजन का विनर मिलने वाला है. इससे पहले बिग बॉस के 13 सीजन सफलता पूर्वक हो चुके है. आज हम आपको इन्ही पिछले सीजन के विजेताओं के नाम बताने वाले है किसने कौन सा सीजन जीता.

 

सिद्धार्थ शुक्ला (विनर – सीजन 13)

सिद्धार्थ शुक्ला उर्फ सिड ने बिग बॉस के पिछले सीजन में शुरआत से ही अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया था. अपने इस जबरदस्त खेल के कारण सिद्धार्थ ने सीजन 13 की बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी. उन्हें 50 लाख रुपए का कैश प्राइज भी दिया गया था.

दीपिका कक्कड़ (विनर – सीजन 12)

बिग बॉस के सीजन 12 में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने जोरदार खेल दिखाया था. उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद वह ‘नच बलिए’ सीजन 9 में बतौर गेस्ट नजर आईं थी. इसके अलावा दीपिका टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में नजर आ रही हैं.

शिल्पा शिंदे (विनर – सीजन 11)


शिल्पा शिंदे बिग बॉस के सीजन 11 की विजेता बनी थी. उन्होंने हिना खान को जबरदस्त टक्कर दी थी. बिग बॉस की विनर बनने के बाद शिल्पा शिंदे ने वेब शो ‘जियो धन धना धन’ में सुनील ग्रोवर के साथ काम किया था. वह वेबसीरिज पौरुषपुर में भी काम कर चुकी हैं. शिल्पा जल्द ही एक फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.

मनवीर गुर्जर (विनर- सीजन 10)

बिग बॉस का यह सीजन कॉमन मेन के नाम रहा था. इस शो को जीतने के बाद मनवीर गर्जुर ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी भाग लिया था. हालिया मनवीर के पास कोई काम नहीं है.

प्रिंस नरुला (विनर- सीजन 9)


‘बिग बॉस’ सीजन 9 को प्रिंस नरूला ने एक तरफा जीता था.इससे पहले प्रिंस एमटीवी रोडीज के भी विनर रह चुके हैं. प्रिंस ने अक्टूबर, 2018 में बिग बॉस की ही कंटेस्टेंट युविका चौधरी से शादी कर ली थी. प्रिंस आखिरी बार ‘नच बलिए’ सीजन 9 में आए थे.वो इस सीजन के विनर भी रहे थे.

गौतम गुलाटी (विनर- सीजन 8)

गौतम गुलाटी ‘बिग बॉस’ के सीजन 8 के विजेता रहे थे. इस सीजन में उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. इस शो जीतने के बाद उन्हें कई ऑफर मिले थे. उन्होंने फिल्म ‘अजहर’ में भी काम किया था. गौतम आखिरी बार फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में नजर आए थे.

गौहर खान (विनर – सीजन 7)

बेहद ही खूसबूरत सी यह अदाकारा बिग बॉस के सीजन 7 को जीत ले गई थी. अभिनेत्री 2017 में आई फिल्म ‘बेगम जान’ में नजर आई थीं. गौहर आखिरी बार टीवी सीरीज ‘द ऑफिस’ में नजर आई थीं. हाल ही में कुछ महीनों पहले गौहर ने इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी कर ली है.

उर्वशी ढोलकिया (विनर – सीजन 6)​

उर्वशी ढोलकिया ‘बिग बॉस’ सीजन 6 की विनर रही थीं. उर्वशी आखिरी बार डांस पार्टनर अनुज सचदेवा के साथ रियलिटी शो ‘नच बलिए’ सीजन 9 में दिखी थीं.

जूही परमार (विनर – सीजन 5)

जूही परमार ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 की विजेता रही थी. जूही ने सचिन श्रॉफ से शादी की थी, बाद में दोनों का तलाक हो गया था. जूही आखिरी बार टीवी सीरिज ‘तंत्र’ में नजर आई थीं.

श्वेता तिवारी (विनर – सीजन 4)

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बिग ‘बॉस सीजन’ 4 का खिताब जीता था. वे 2016 में नेपाली फिल्म ‘त्रिनेत्रा’ में नजर आईं थी.

विंदु दारा सिंह (विनर – सीजन 3)

विंदु दारा सिंह ने सीजन 3 लॉस ख़िताब जीता था. विंदु दारा सिंह ने कई फिल्मों मे काम किया है. वे आखिरी बार 2014 में आई फिल्म ‘जट जैम्स बॉन्ड’ में नजर आए थे.

आशुतोष कौशिक (विनर – सीजन 2)

आशुतोष कौशिक ने सीजन 2 जीता था. फिलहाल वे सहारनपुर, यूपी में अपनी ज्वैलरी शॉप देख रहे हैं. आशुतोष ‘लाल रंग’ (2016), जिला गाजियाबाद (2013), शॉर्टकट रोमियो (2013) जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके है.

राहुल रॉय (विनर – सीजन 1)

सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ से डेब्यू करने वाले राहुल रॉय सीजन 1 के विजेता रह चुके है. राहुल रॉय का करियर फ्लॉप रहा है.

Back to top button
?>