Breaking news

पत्नी पायल से अलग होना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला, कोर्ट से कहा जल्द करवा दें हमारा तलाक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला अपनी शादी को खत्म करना चाहते हैं और पत्नी को जल्द से जल्द तलाक देना चाहते हैं। उमर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और कोर्ट से कहा है कि इस केस में जल्द सुनवाई की जाए। दरअसल उमर अब्दुल्ला के तलाक का मामला दिल्ली हाइकोर्ट में लंबित है। जिसके कारण इन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

दिल्ली हाइकोर्ट ने इस मामले में कहा है कि दो लोग जो दूर प्रदेशों मे रह रहे हैं। ऐसी सुनवाई के लिए दोनों पक्षों की सहमति जरूरी है और पायल अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई को लेकर सहमत नहीं है। ऐसे में कोर्ट में ये मामला बीते एक साल से लंबित है। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में उमर ने दिल्ली हाईकोर्ट के सुर्कुलर को चुनौती दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उमर अब्‍दुल्‍ला की याचिका पर जल्‍द सुनवाई के लिए मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ‘क्या हम किसी को सहमति देने के लिए मजबूर कर सकते हैं?’ अब इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी।

आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला की ओर से ये केस वकील कपिल सिब्बल लड़ रहे हैं और उमर अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई को लेकर सहमत है। लेकिन दूसरा पक्ष वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जल्द सुनवाई के लिए सहमत नहीं है। कोरोना महामारी के चलते मामले की सुनवाई कोर्ट में नहीं हो सकती है। इस कारण उनका मामला दिल्ली हाइकोर्ट में साल भर से लंबित है।

उमर अब्दुल्ला ने साल 1994 में पायल से शादी की थी। इनकी ये लव मैरिज थी। ये दोनों साल 2009 से अलग रह रहे हैं। वहीं पिछले साल ही इन्होंने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी और अलग होने की बात कही थी। लेकिन अभी तक ये मामला कोर्ट में लटका हुआ है। इनकी पत्नी पायल दिल्ली में रहती हैं।

Back to top button