होने वाली दुल्हन से मिलने खेत गया दूल्हा, वहां आ गई उसकी सहेली, फिर तीनों के बीच हो गया कांड
गुस्सा बहुत ही बुरी चीज होता है। गुस्से में इंसान ऐसी चीजें कर जाता है जिसका बाद में उसे पछतावा होता है। अब उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की इस घटना को ही ले लीजिए। यहाँ एक शख्स अपनी होने वाली पत्नी से मिलने खेत में गया। यहाँ उसका अपनी मंगेतर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच उसने गुस्से में चाकू निकाल मंगेतर पर हमला कर दिया। जब मंगेतर की सहेली बीच बचाव करने आई तो उस पर भी चाकू चला दिया। इसके बाद शख्स ने आत्महत्या कर ली।
यह अनोखा मामला हमीरपुर जिले के मझगवां थाने के इटौरा गांव का है। यहाँ रहने वाली 19 वर्षीय ज्योति की शादी जालौन जिले के 22 साल के देवेंद्र से तीन साल पहले तय हुई थी। ज्योति अपने दादा के साथ इटौरा गांव में रहती है जबकि उसके पेरेंट्स ईंट के भट्टे पर मजदूरी करते हैं।
बीते बुधवार देवेंद्र अपने मंगेतर ज्योति से मिलने शाम को चार बजे इटौरा आया था। इस दौरान उसे पता चला कि ज्योति खेत पर गई हुई है। ऐसे में वह ज्योति से मिलने खेत जा पहुंचा। यहाँ ज्योति के साथ उसकी सहेली सरोज भी थी। ज्योति और देवेंद्र की बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई।
इस दौरान देवेंद्र ने गुस्से में आकार ज्योति पर चाकू से हमला कर दिया। सरोज जब अपनी सहेली को बचाने बीच में आई तो देवेंद्र ने उसे भी चाकू से मार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद देवेंद्र ने ज्योति की चुनरी लेकर उसका फंदा बनाया और खुद बबूल के पेड़ से लटक गया।
उधर घायल ज्योति और सरोज को अस्पताल ले जाया गया। यहाँ अपनी सहेली को बचाने वाली सरोज की हालत गंभीर बताई गई। डाक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई। ज्योति के ताऊ बृज मोहन बताते हैं कि ज्योति रोज की तरह खेत में जानवरों का चारा लेने गई थी।
हमीरपुर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि देवेंद्र ने अपनी होने वाली बीवी ज्योति को जान से मारने के उद्देश्य से उस पर चाकू से की वार किए थे। बाद में वह खुद भी फांसी लगा पेड़ से लटक गया। इस बीच सरोज के घर वाले अपनी बेटी के जाने का दुख सह नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि सरोज की तो इसमें कोई गलती भी नहीं थी। वह तो बस अपनी सहेली को बचाना चाहती थी, लेकिन खुद मौत को गले लगा बैठी।