अब टॉपलेस हुई रिहाना, हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने के लिए पहना गणेश जी का पेंडेट
किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के बाद अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना काफी सुर्खियों में छाई रही थी और हर किसी ने इनकी आलोचना की थी। रिहाना की ओर से किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट को लेकर काफी विवाद हुआ था और कहा जा रहा था कि रिहाना ने इस ट्वीट के लिए 16 करोड़ रुपए खालिस्तानी समर्थकों से लिए थे। ये विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रिहाना के साथ एक ओर विवाद जुड़ गया है। रिहाना ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है। जिसमें ये टॉपलेस हैं और इनकी इसी तस्वीर को लेकर अब फिर से इनकी आलोचना हो रही है।
दरअसल रिहाना ने जो फोटो शेयर की है उसमें ये टॉपलेस हैं और इन्होंने गणेशजी का पेंडेंट पहन रखा है। जिसके कारण इस तस्वीर का विरोध भारत में खूब किया जा रहा है। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है। ये केस विश्व हिंदू परिषद ने ट्विटर के सीईओ के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में दर्ज करवाया है। वीएचपी का कहना है कि रिहाना ने ऐसी तस्वीर ट्वीट करके हिंदुओं की भावनाएं भड़काई हैं। रिहाना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जाना चाहिए।
View this post on Instagram
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस ट्वीट पर कहा कि ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म हिंदू विरोधी गतिविधियों का माध्यम बन गए हैं। इन लोगों के खिलाफ ट्विटर और फेसबुक कोई ऐक्शन नहीं ले रहा है। ऐसे में हमने दोनों माध्यमों के सीईओ के खिलाफ मुंबई और दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई है। विनोद ने आगे कहा कि आईटी मिनिस्ट्री से ऐक्शन लेने की रिक्वेस्ट भी हम लोगों ने की है। फेसबुक और ट्विटर पर हिंदू विरोधी गतिविधियां बंद नहीं होती हैं तो इसका बॉयकॉट किया जाएगा।
इसके अलावा रिहाना की इस फोटो पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नाराजगी जताई है और कहा है कि ‘मैंने देखा नहीं है पर भारत में सनातन धर्म बहुत ही सहिष्णु है। बहुत ही धैर्यवान है, नाजायज फायदा फिल्म बनाने वाले, एडवर्टाइजमेंट करने वाले, टुकड़े- टुकड़े गैंग वाले जिनको जो मन होता है वो हमारी देवी देवताओं को लेकर कटाक्ष कर जाते हैं। लेकिन कभी कोई दूसरे धर्म का कोई स्केच कर देता है तो पूरी दुनिया में तहलका मच जाता है। ये हमारे धैर्य की परीक्षा है हमारे यहां धैर्य भी है अति सर्वत्र वर्जित। अब परीक्षा धैर्य की नहीं लेना चाहिए क्योंकि अति सर्वत्र वर्जित होता है।’
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA…
Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
दरअसल रिहाना ने रीसेंटली एक ब्रैंड के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था। इस तस्वीर में रिहाना के गले में हिंदु देवता गणेशजी का पेंडेंट था। इस फोटो पर ही ये प्रतिक्रिया आ रही है। गौरतलब है कि रिहाना ने हाल ही में किसान आंदोलन पर ट्वीट किया था और लिखा था कि ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसपर कंगना रनौत सहित कई लोगों की प्रतिक्रिया आई थी और सबने रिहाना की जमकर क्लास लगाई थी।