Bollywood

सड़क पर छोले-कुल्चे बेचने को मजबूर हुए सुनील ग्रोवर, सोशल मीडिया पर 19 लाख बार देखा गया वीडियो

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. 43 वर्षीय सुनील ग्रोवर अक्सर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर फैंस के लिए कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट साझा करते रहते हैं. फैंस सोशल मीडिया पर सुनील पर जमकर प्यार लूटाते हैं और ऐसा ही नज़ारा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर देखने को मिला है.

दरअसल, कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपना एक शानदार वीडियो साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर छोले-कुल्चे बेचते हुए नज़र आ रहे हैं. उनका यह अंदाज देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. लोगों की इस वीडियो पर एक के बाद एक मजेदार प्रतिक्रया आ रही हैं.

बता दें कि, कॉमेडियन ने अपना यह मजेदार वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है. इसमें वे सड़क किनारे ठेले पर छोले-कुल्चे बना रहे हैं. इसके साथ ही वे ग्राहकों को छोले-कुल्चे परोस भी रहे हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ”वैलेंटाइंस डे पर अपने प्यार को छोले-कुल्चे जरूर खिलाओ.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover)


जमकर वायरल हो रहा वीडियो…

बता दें कि, सुनील ने यह वीडियो कुछ दिनों पहले ही साझा किया है. वीडियो में वे धीरे-धीरे कुछ कहते हुए भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो को तीन दिनों में 19 लाख 21 हजार से भी अधिक लोगो द्वारा देखा गया है. गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर काफी सक्रिय रहने के साथ ही काफी फेमस भी है. इंस्टाग्राम पर उनके 42 लाख से भी अधिक फ़ॉलोअर्स है.

कपिल के शो में हो सकती है वापसी…

सुनील ग्रोवर अपने इस वीडियो के साथ ही मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में वापसी को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में खबर आई है कि, एक बार फिर दर्शकों को सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में देखने को मिल सकते हैं. अभिनेता सलमान खान की यह कोशिश है कि, कपिल और सुनील दोनों एक बार फिर से साथ में काम करें. गौरतलब है कि, ‘द कपिल शर्मा’ शो के निर्माता सलमान खान हैं.

बता दें कि, फिलहाल कुछ सप्ताह से ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद हो गया है. इसके बंद होने के पीछे दो वजह सामने आई है. पहली हाल ही में कपिल दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी गिन्नी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. बताया गया कि इसके चलते शो को बंद किया गया है. वहीं एक दूसरी वजह यह है कि शो को मेकर्स नए अवतार में लाने वाले हैं और नए अवतार में लाने के साथ ही अब सुनील ग्रोवर की एंट्री भी शो में हो सकती है.

Back to top button