Bollywood

45 दिनों के बाद घर लौटी बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या, इस वजह से रहना पड़ा परिजनों से दूर

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय ने भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो, मगर वो अपनी निजी जिंदगी की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। जी हां, ऐश्वर्या राय की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। यही वजह है कि उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभी तक के अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं, लेकिन इन दिनों उनके पास बॉलीवुड की फिल्म नहीं हैं। हालांकि, वो साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग कर रही हैं, जो हिन्दी में भी रिलीज होगी । इसी बीच ऐश्वर्या को अभिषेक और आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय 11 महीने घर में रहने के बाद हैदराबाद शूटिंग करने के लिए गई थी, जहां से वे पूरे 45 दिनों के बाद मुंबई लौटी हैं। इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन और आराध्या भी नजर आए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में रहेंगे। मतलब साफ है कि एक बार फिर से पर्दे पर दोनों को एक साथ देखा जाएगा।

एयरपोर्ट पर थकी थकी नजर आई ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी

एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीरों में ऐश्वर्या राय काफी थकी हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, चेहरे पर थकावट होने के बावजूद भी वे कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। इतना ही नहीं, वे अपनी बेटी का ख्याल भी रखती हुई नजर आई। मतलब साफ है कि ऐश्वर्या राय चाहे कितनी भी थकी क्यों न हो, लेकिन वो अपनी बेटी का हाथ कभी नहीं छोड़ती हैं और उनका भरपूर ख्याल भी रखती है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन उनके साथ चल रहे हैं। इसी तरह दूसरी तस्वीर में अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने ही अपनी बेटी का हाथ थामा हुआ है। बता दें कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर काफी पॉजेसिव हैं, जिसकी वजह से वे हमेशा आराध्या का हाथ थामे हुए ही नजर आती हैं।

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी

ऐश्वर्या राय के ड्रेस की बात करें तो उन्होंने इस दौरान सफेद लॉन्ग कुर्ता और जीन्स पहन रखी थी, जिसके साथ एक लॉन्ग ओवरकोट भी कैरी कर रखा था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और सिर पर उन्होंने गॉगल लगा रखा था। बता दें कि इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। यही वजह है कि उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

आखिरी बार साल 2018 में पर्दे पर दिखी ऐश्वर्या राय

ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में देखा गया था। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। हालांकि, यह फिल्म पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी, क्योंकि फिल्म की कहानी फीकी रह गई थी। लेकिन ऐश्वर्या की खूबसूरती ने सबका दिल जीत लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुराग कश्यप अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर फिल्म गुलाब जामुन बनाने वाले थे, लेकिन अभी इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। इस बारे में जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे नहीं पता कि इस फिल्म का क्या हुआ। बता दें कि अनुराग कश्यप अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म मनमर्जियां बना चुके हैं। ऐसे में, अभिषेक की माने तो उस दौरान दोनों के बीच सबकुछ ठीक था।

Back to top button