Bollywood

भावुक हुए सोनू सूद, मां को मिला इतना बड़ा सम्मान तो रात ढाई बजे सुनसान सड़क पर बनाया वीडियो

देश में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन के बीच अचानक से चर्चा में आए जाने-माने अभिनेता सोनू सूद अब भी लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसा काम करते हैं, जो उनके फैंस को ख़ूब पसंद आता है और वह अचानक से चर्चा का विषय भी बन जाता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हुआ है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय रहने वाले कलाकारों की सूची में शामिल अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसकी ख़ूब तारीफें हो रही है. इस तरह से एक बार फिर सोनू अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से रुबरु हुए हैं. फैंस को सोनू का यह वीडियो ख़ूब पसंद आ रहा है.

बता दें कि, हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो रात के समय का है. यह वीडियो सोनू के लिए काफी ख़ास और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. दरअसल, सोनू सड़क के किनारे लगी पट्टी के सामने खड़े होकर कह रहे है कि, उनके लिए यह बहुत ही ख़ास जगह है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में सोनू सूद की दिवंगत मां सरोज सूद के नाम पर पंजाब के मोगा में एक सड़क का नाम रखा गया है. सोनू वीडियो में कह रहे हैं कि, ‘यह मेरे लिए बहुत खास जगह है. मेरी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर इस सड़क का नाम है. मैंने अपनी जिंदगी इस सड़क से गुजरते हुए बिताई है. मेरा घर उस तरफ है और यहां से मैं अपने स्कूल जाता था. मेरे पिताजी यहां से जाते थे. इसी सड़क से मेरी मां गुजरती थीं जब उन्हें कॉलेज जाना होता था.’

वीडियो में अभिनेता आगे कहते हैं कि, ‘मेरी जिंदगी में यह सड़क मेरे लिए बहुत बहुत खास है. मेरी जिंदगी का स्पेशल पल है. मुझे पता है मेरी मां जहां कहीं भी होगीं उन्हें गर्व होगा. मेरे डैड को इस पर गर्व होगा. धन्यवाद इन सबके लिए. अभी आधी रात है. रात के करीब ढाई बजे. मैं अपने घर वापस जा रहा हूं. धन्यवाद आप सभी का.’ सोशल मीडिया पर सोनू का यह वीडियो हमेशा की तरह ख़ूब वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें इस पर ख़ूब शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.


दिसंबर 2020 में शेयर की थी तस्वीर..

बता दें कि, इसे पहले सोनू ने इस संबंध में दिसमसबर 2020 में भी जानकारी साझा की थी. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था कि, ‘यह है … और यह होगा..मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि. मेरी मां के नाम पर मोगा में एक सड़क…प्रोफेसर सरोज सूद रोड. मेरी सफलता का सही मार्ग. मिस यूं मां.’


इंस्टा पर भी शेयर की थी जानकारी…

सोनू सूद ने वहीं अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी जानकारी साझा की थी. उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया था कि, ‘एक दृश्य जो मैंने अपने जीवन में सपना देखा था. आज मेरे गृहनगर मोगा में एक सड़क का नाम मेरी मां के नाम पर रखा गया है- ‘प्रोफेसर सरोज सूद रोड’. ये वहीं सड़क है जिस पर उन्होंने सारी जिंदगी यात्रा की. घर से कॉलेज और फिर घर वापस. यह हमेशा मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अध्याय होगा. मुझे यकीन है कि मेरी मां और मेरे डैड स्वर्ग से कहीं न कहीं मुस्कुरा रहे होंगे. काश वे इसे देखने के लिए आस-पास होते.’

 

Back to top button