Politics

मध्य प्रदेश में हुआ दर्दनाक हादसा, यात्री बस नहर में गिरने से42 लोगों की मौत, 12 छात्र भी शामिल

मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहाँ पर सीधी में एक तेज रफ्तार बस के नहर में गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 42 लोगों की मौत ही चुकी है. इसके बाद शासन द्वारा रहत और बचाव का कार्य चल रहा है. मामले में बताया जा रहा है कि मृतकों का आकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.

आपको बता दें इस बस में 54 लोग सवार थे, जिनमें से 7 को जिंदा निकाल लिया गया है. इसके साथ ही 42 शव भी निकाले गए हैं. यह बस मध्यप्रदेश के सीधी से सतना की तरफ जा रही थी. मरने वालों में 12 छात्र भी शामिल थे. ये सभी छात्र रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे. इस खबर के मिलने के साथ ही पूरे प्रदेश में अफरा तफरी मच गई है. खबर के मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी प्रोग्राम को केंसल कर दिया है.

मप्र सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे देने की घोषणा की है. इस मामले की खबर लगते ही सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को रु. पाँच लाख की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी. मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें. दुःख की इस घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है.’


इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन से और राहतकार्य में लगे हुए लोगों से चर्चा कर रहा हूँ. घटना स्थल पर डॉक्टर, एम्बुलेंस समस्त व्यवस्थाएं लगी हुई हैं, राहत व बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. हम सबको सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं. आप भी सबके सकुशल होने की प्रार्थना कीजिए. हम आज के इस कार्यक्रम को स्थगित करते हैं, इसे किसी और दिन करेंगे.’

उन्होंने साथ ही यह भी ट्ववीट किया, ‘मैंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिये हैं. नहर के जलस्तर स्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है. मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है. मैं सतत अधिकारियों के संपर्क में हूं.’


शिवराज सिंह चौहान ने अपने आज के सभी प्रोग्राम कैंसिल करते हुए लिखा, ‘मेरे भाइयों-बहनों, आज हम उत्साह से एक लाख घरों में गृह प्रवेश का यह कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे, लेकिन सीधी में यात्रियों से भरी बस नहर में गिरने की दुखद सूचना सुबह मिली. राहत और बचाव का कार्य जारी है. ऐसी परिस्थिति में मेरा मन भी वहीं लगा हुआ है.

आपको बता दें कि SDRF की टीम और गोताखोरों की मदद से बस में से सात लोगों को बचा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बचाये गए लोगों की हालत काफी गंभीर है. उन्हें रीवा के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. ज्ञात होकि यह नहर बाणसागर डैम से जुड़ी हुई है, जिसके लिए नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर अभी भी बचाव कार्य जारी है.

Back to top button