नासा ने खोज निकाला है ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा Planet जहां जीवन है संभव
हाल ही में विश्व के सबसे बड़े अंतरिक्ष शोध संस्थान NASA यानि नेशनल औरोनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिसट्रेशन (अमेरिका) ने अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसका नाम है‘New Planet Is Largest Discovered That Orbits Two Suns’. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नासा के Astronomers यानी खगोलविदों ने अपने सौर-मंडल से कौसों दूर एक Planet खोज निकाला है, जिसको उन्होंने नाम दिया है Kepler-1647.
अब तक की रिसर्च में पाया गया है कि यह गृह बृहस्पति गृह से भी आकार में बड़ा हो सकता है. साथ ही ये बात भी हो रही है कि यहां न ज़्यादा गर्मी है, न ज़्यादा सर्दी. पानी भी अपने तरल रूप में रह सकता है. अंततः हो सकता है कि यहां जीवन संभव हो.
यह गृह एक साथ 2 सितारों की परिक्रमा करता है. आपको बता दे कि इस तरह के गृह को ‘Circumbinary Planets’ कहा जाता है.
खगोलविदों की इस रिसर्च के दावों में कितना दम है, यह अभी नहीं कहा जा सकता. लेकिन फिलहाल इस बात को सोचना भर ही सुकून देता है कि पृथ्वी के अलावा कहीं और रहना भी संभव हो सकता है. अगर आने वाले सालो में वाकई ऐसा हो पाता है, तो क्या आप किसी दुसरे गृह पर रहना चाहेंगे?