Bollywood

वैलेंटाइन डे पर विशाल ददलानी को लगी चोट, फोटो शेयर कर बोले- मेरे जैसे सिंगल लोग…’

हिंदी सिनेमा के जाने-माने गायक और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी अक्सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वे उन सेलेब्स में भी शुमार है जो सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से विशाल अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. विशाल कई बार रोचक पोस्ट से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. आज वैलेंटाइन डे के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.

हाल ही में विशाल ददलानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ गायक ने बहुत मजेदार कैप्शन भी दिया है. पहले बात तस्वीर की करते हैं, आप देख सकते हैं कि, विशाल ने अपनी एक फोटो साझा की है. इस तस्वीर में उनकी नाक चोटिल नज़र आ रही है. उन्होंने अपनी नाक की चोट पर भी फैंस का ध्यान दिलाया है. उन्होंने इसे लव हर्ट्स बताया है.

तस्वीर में साफ़ देखने को मिल रहा है कि, विशाल की नाक पर चोट लगी हुई है. चोट बहुत ही हल्की है. लेकिन फैंस तो ठहरे फैंस. वे लगातार विशाल से सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्हें यह चोट कैसे लगी है. हर कोई उनकी चोट के बारे में जानना चाहता है. हालांकि इस बारे में अभी तक विशाल की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.

विशाल ने साफ़ तौर पर इस फोटो को वैलनटाइन तोहफ़े से जोड़ा है. कैप्शन में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ने लिखा है कि, ‘प्यार दर्द देता है.’ इसके साथ ही विशाल ने बैंडेज का एक इमोजी भी बनाया है. वहीं आगे उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘मेरे जैसे सिंगल लोग कहते हैं- ग्रीटिंग कार्ड कंपनियों द्वारा मार्केटिंग के लिए बनाए गए दिन की शुभकामनाएं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

फैंस विशाल से उनकी नाक की चोट को लेकर सवाल पूछने के साथ ही उन्हें वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. फैंस को उनकी यह पोस्ट ख़ूब पसंद आ रही है, लेकिन एक ओर कई लोगों को उनकी यह पोस्ट पसंद नहीं आई है. कई लोगों का मानना है कि, यह विशाल ददलानी का महज एक पब्लिसिटी स्टंट है.

बता दें कि, विशाल ददलानी अब तक अपनी दमदार आवाज में कई शानदार गाने गा चुके हैं. वे कई गानों में संगीत भी दें चुके हैं. वर्कफ़्रंट की बात करें तो फिलहाल वे इंडियन आइडल के 12वें सीजन को गायिका नेहा कक्कर और गायक-म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ जज कर रहे हैं. बता दें कि, इंडियन आइडल का 12वां सीजन 28 नवंबर से चल रहा है.

Back to top button