Bollywood

सारा अली खान इस शख्स के साथ रहना चाहती है, सुनकर मां अमृता ने दिया ऐसा रिएक्शन..

बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं। सैफ ने करीना से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी, जिससे उनके दो बच्चे हुए। एक बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम। सारा और इब्राहिम बेहद छोटे थे, जब सैफ और अमृता का तलाक हआ। इसके बाद सारा और इब्राहिम अपनी मां के पास रहे और अमृता ने सिंगल पैरेंट्स बनकर अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण किया।

अमृता सिंह ने कभी अपने दोनों बच्चों को किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। यही वजह है कि सारा अपनी मां के साथ बेहद क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं। अमृता और सारा एक दूसरे से दोस्तों वाला रिश्ता रखते हैं। सारा अपनी हर बात अपनी मां अमृता से शेयर करती हैं।

इब्राहिम-अमृता-सारा

कहा जाता है कि सारा की निजी जिंदगी में भी अमृता काफी अहम भूमिका निभाती हैं। बताया तो ये भी जाता है कि जब तक अमृता सिंह की सहमति न हो तब तक सारा अपने निजी जिंदगी के कोई फैसले नहीं लेती हैं। बहरहाल, आइए जानते हैं आखिर वो कौन है जिसके साथ सारा अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हैं।

इस शख्स के साथ पूरी जिंदगी रहना चाहती हैं सारा…

बॉलीवुड की यंग अदाकारा सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो किसके साथ पूरी जिंदगी रहना चाहती हैं। सारा ने बिंदास अंदाज में कहा था कि वो अपनी मां अमृता सिंह के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हैं। साथ ही सारा ने ये भी बताया था कि उनकी इस बात पर मां अमृता काफी ज्यादा गुस्सा करती हैं।

सारा अली खान-अमृता सिंह

सारा अली खान ने इंटरव्यू में कहा था कि वो जब भी मां अमृता से पूरी जिंदगी उनके साथ बिताने के बारे में कहती हैं तो वो नाराज हो जाती हैं। वो नाराज इसलिए होती हैं क्योंकि हर मां की तरह उनका भी मन करता है कि वो अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें। सारा कहती हैं कि जब मां मेरी बातें सुनकर नाराज हो जाती है तो मैं कहती हूं कि शादी के बाद भी आपके साथ रह सकती हूं, इसमें क्या दिक्कत है?

सारा अली खान-अमृता सिंह

मां और बेटी का रिश्ते को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। खासतौर पर तब, जब बेटी बड़ी होती जाती है तो मां की परछाई बनने लगती है। बेटी को ये समझ में आने लगता है कि एक बच्चे की परवरिश करने में मां को कितनी परेशानी होती है। यही वजह है कि बढ़ती उम्र में लड़कियां अपने मां के साथ इमोशनली भी कनेक्ट हो जाती हैं।

सारा अली खान-अमृता सिंह

ऐसे में सारा चाहती हैं कि वो हमेशा अपनी मां के साथ रहें। वैसे ये बात कई बेटियों के मन में होगा कि वो हमेशा अपनी मां के साथ पूरी जिंदगी  बिताएं। मगर सामाजिक ताना बाना ऐसा है कि लोग शादी के बाद लड़की को सास-ससुर के साथ या पति के साथ रहना सही मानते हैं, वहीं लड़की शादी के बाद अपने मां-बाप के साथ रहे तो ये समाज को स्वीकार नही होता है।

Back to top button