महेश बाबू और नम्रता की शादी को हुए 16 साल, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
साउथ सिने वर्ल्ड के सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं नम्रता शिरोडकर आज अपना 16वां वेडिंग एनवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि नम्रता और महेश ने 16 साल पहले साल 2005 में एक दूसरे संग सात फेरे लिए थे। बहरहाल, महेश बाबू ने एनवर्सरी के इस खास मौके पर अपनी पत्नी नम्रता को शानदार अंदाज में सालगिरह की बधाई दी है।
महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी पत्नी नम्रता के साथ एक तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में महेश अपनी पत्नी को फोरहेड किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए महेश ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी 16वीं एनवर्सरी एनएसजी…हमेशा के लिए आपके साथ।’ बहरहाल, एनवर्सरी के खास मौके पर सुबह से ही महेश बाबू के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
साल 1993 में मिस इंडिया रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। आइए जानते हैं, आखिर कैसे ये दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए…
ऐसे हुई थी नम्रता और महेश की पहली मुलाकात…
दरअसल साल 2000 में तेलुगू फिल्म वानसी की शूटिंग के दौरान नम्रता और महेश की मुलाकात पहली बार हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और फिर धीरे धीरे दोनों में प्यार पनप गया। इसके बाद महेश और नम्रता ने तकरीबन 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली।
बता दें कि 4 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने तेलुगू रीति रिवाज के साथ शादी रचाई थी। बहुत ही सादे समारोह में दोनों ने साथ फेरे लिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेश बाबू से शादी करने के बाद नम्रता शिरोडकर ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की भाषा से लेकर संस्कृति सब में अंतर है, मगर ये सब कभी इनके प्यार के बीच नहीं आया। ऐसे में इन सभी फासलों को भूलाकर दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया था।
अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार नम्रता शिरोडकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि महेश अपने फैमिली को लेकर काफी पॉजेसिव हैं। उनके लिए फैमिली से बढ़कर दूसरी कोई चीज नहीं है। उन्होंने बताया कि जब हम रिलेशनशिप में थे तो महेश कभी नहीं चाहते थे कि हमारा रिलेशनशिप ओपन हो जाए, क्योंकि वो पहले अपने करियर में स्टेबल होना चाहते थे। नम्रता ने बताया कि महेश को स्टारडम पसंद था लेकिन उन्होंने इसे कभी खुद पर हावी होने नहीं दिया।
नम्रता शिरोडकर की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से अपना फिल्म डेब्यू किया। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इसके बाद साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म वास्तव में नम्रता नजर आईं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त थे। इस फिल्म से नम्रता को फेम मिला और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इसमें कच्चे धागे, पुकार, हेरा फेरी, आगाज, हीरो हिंदुस्तानी और मेरे दो अनमोल रतन शामिल हैं।
नम्रता और महेश बाबू आज एक हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। वे दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। इसमें उनका एक बेटा गौतम और एक बेटी सितारा है।