दीप सिद्धू की दोस्त ने बताया उन्हें बेकसूर, कहा- सिद्धू ने कभी नहीं कहा लाल किले पर झंडा फहराएं
26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के आरोप में दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी 26 जनवरी से ही फरार चल रहा था और कई दिनों से दिल्ली पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। वहीं अब इस आरोपी को पंजाब से पकड़ लिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार दीप सिद्धू की मदद उसकी एक मित्र महिला कर रही थी जो कि कनाडा में रहती है। दीप सिद्धू अपनी वीडियो शूट कर अपनी इस मित्र को भेजा करते थे। जिसे ये सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं। वहीं दीप सिद्धू के गिरफ्तार होने पर इनकी इस दोस्त का बयान आया है। जिसमें इन्होंने दीप सिद्धू को बेगुनाह बताया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीप की एक महिला मित्र और कुछ दोस्त विदेश में बैठकर उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल कर रहे थे। अब दीप की इस महिला मित्र ने उन्हें बेगुनाह बताया है। इस महिला से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दीप सिद्धू को पंजाब के युवा चाहते हैं। लेकिन किसान नेता नहीं चाहते थे कि सिद्धू आगे आए। 26 जनवरी को दीप सिद्धू लाल किले पर था, उसके हाथ में झंडा भी था लेकिन दीप सिद्धू ने कभी नहीं कहा कि लाल किले पर झंडा फहराना है। उसने कहा कि तिरंगा हमारी शान है। उसके बिना हम कुछ नहीं हैं।
सिद्धू की महिला दोस्त के मुताबिक दीप सिद्धू के खिलाफ साजिश की गई है। जिसका वो खुलासा करेंगे। सिद्धू अपना केस भी खुद लड़ेंगे और दीप सिद्धू के पिता वकील सुरजीत सिंह सिद्धू के बारे में फैलाई जा रही सभी बातें गलत हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में नाम सामने आने के बाद से ही दीप सिद्धू लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे और खुद को बेकसूर बता रहे थे। ये वीडियो उत्तरी कनाडा के एक राज्य से फेसबुक पर अपलोड की जा रही थी। ये सभी वीडियो दीप सिद्धू की एक महिला मित्र और कुछ अन्य दोस्त फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं। दीप सिद्धू ये वीडियो बनाकर उन्हें भेजा करता था। ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में पता न चल सके और वो आसानी से लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके।