Jokes

मजेदार जोक्स: पत्नी तिलमिलाए हुए घर आती है और पति से कहती है.. पत्नी- सुनते हो जी, आज भरी बस ..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पप्पू- अपने मम्मी-पापा के साथ होटल में

खाना खाने गया.

वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.

पप्पू- भाई साहब, सिगरेट बाहर जाकर पियें.

मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ हैं

आदमी- तो क्या हुआ?

पप्पू- तो साले, मेरा भी मन कर रहा है पीने का!

Joke-2

Joke-3

मैं भी rose day मनाऊंगा

जिन लडकियों ने मुझे मना किया है, उनके मां बाप को फोन करके उनकी

“LOCATION” बताऊंगा…

Joke-4

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था

लड़की- हम कहां जा रहे हैं?

लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर

लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?

लड़का- मुझे खुद अभी पता चला

लड़की- कैसे?

लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे

Joke-5

Joke-6

एक दिन साइंस के टीचर ने अपनी क्लास में

चम्पू से एक सवाल किया..

टीचर (चम्पू से)- ये बताओ कि इंसान के बच्चों और

जानवरों के बच्चों में क्या फर्क होता है?

चम्पू (थोड़ी देर सोचने के बाद)- गधे का बच्चा बड़ा होकर

गधा बनता है, उल्लू का बच्चा बड़ा होकर उल्लू बनता है,

लेकिन इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन

सकता है और उल्लू भी!!

Joke-7

एक औरत ने दूसरी औरत से कहा- मेरे पति मुझे बहुत

प्यार करते हैं. कहते हैं तुम सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहोगी.

दूसरी औरत बोली- ये मर्द ऐसे ही होते हैं,

सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा

Joke-8

Joke-9

पत्नी- भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला

करो सब काम अच्छे होते हैं

पति- मैं नहीं मानता…शादी वाले दिन भी हाथ

जोड़ कर ही घर से निकला था.

Joke-10

मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो…..

पता है क्या हुआ…?

मम्मी- नहीं तो!…. क्या हुआ…?

बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना….

तो लाइट अपने आप चालू हो गई और….

ठंडी-ठंडी हवा आने लगी…..

उसकी बात सुनकर मम्मी (गुस्से में) बोली-

तू आज फिर फ्रीज में मूत आया…. हरामखोर…..!!

Joke-11

 

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button