Bollywood

10 लाख रुपये का बैग लेकर घूमती हैं करीना कपूर, देखें किस एक्ट्रेस का बैग है सबसे ख़ूबसूरत

बॉलीवुड की नई अदाकाराएं कियारा आडवाणी हो या फिर नोरा फतेही या हिंदी सिनेमा में अपना बड़ा नाम कर चुकी दीपिका पादुकोण हो या करीना कपूर खान हर एक अभिनेत्री अपने लुक्स से फैंस के दिल धड़का देती है और साथ ही उनसे जुड़ी हर चीज भी बेहद ख़ास और आकर्षित होती है. ये अभिनेत्रियां जब घर से बाहर निकलती है तो अक्सर इनके पास महंगे बैग नज़र आते हैं. आइए आज इन अभिनेत्रियों के शानदार और ख़ूबसूरत एवं कीमती बैग से आपको रूबरू कराते हैं…

दीपिका पादुकोण…

आज के समय में सबसे चर्चित और सफ़ल अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण काफी महंगे शौक रखती है. एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपये फीस लेने वाली दीपिका पादुकोण लाखों रुपये के बैग्स भी रखती है. हाल ही में उन्हें एक महंगे और लग्जरी काले रंग के बैग के साथ देखा गया था. जो कि काफी सुंदर नजर आ रहा था. कुछ दिनों पहले दीपिका अपने पति अभिनेता रणवीर सिंह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आई थी और उन्होंने एक काले रंग का बैग कैरी किया हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 3,19,057 रुपये बताई जा रही है. यह कैसेट हैंडबैग Bottega Veneta का है.

नोरा फतेही…

बहुत कम समय में ही नोरा फतेही अपने शानदार डांस से लाखों दिलों को धड़का चुकी है. वे युवाओं के दिलों पर आज के समय में राज करती है. कभी पांच हजार रुपये लेकर विदेश से भारत में अपना करियर बनाने आई नोरा आज काफी महंगे शौक रखती है. उनके इस बैग की कीमत की बात की जाए तो इसके लिए नोरा ने करीब 2,92,106 रुपये खर्च किए है. हाल ही में नोरा फतेही को Christian Dior के टू पीस सेपरेट्स के साथ चैनल ब्रांड से एक ब्लैक मिनी फ्लैप बैग के साथ स्पॉट किया गया था.

आलिया भट्ट…

आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा का एक तेजी से उभरता हुआ नाम है. मशहूर निर्देशक महेश भट्ट की बेटी और अभिनेता रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी अपने स्टाइलिश अवतार के लिए ख़ूब प्रसिद्ध है. कुछ समय पहले अभिनेत्री को अपने रनवे अटायर के साथ फ्रेंच फैशन हाउस Chanel से दो स्लिंग बैग कैरी करते हुए देखा गया था. ये काफी आकर्षित लग रहे थे. जानकारी के मुताबिक़, एक्ट्रेस के यह दो साइड स्लिंग पैक चैनल बैग साल 2019 के स्प्रिंग कलेक्शन से थे. जिनकी कीमत करीब 4,82,534 बताई जाती है.

करीना कपूर खान…

इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में प्रवेश कर चुकी जानी-मानी और ख़ूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान का भी हर कोई दीवाना है. कपूर खानदान की बेटी और खान परिवार की बहू करीना के स्टैंडआउट बैग का कलेक्शन ज्यों का त्यों है. करीना के पास एक बेहद कीमती 35 Rouge Casaque Epsom बैग है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जाती है. साथ ही आपको बता दें कि, उनके वॉर्डरोब में Hermès बिर्किन बैग भी है. उनके पास इस ब्रांड के दो शेड हैं, जिसमें एक ब्लैक और दूसरा टैन. वे अक्सर इनके साथ स्पॉट की जाती है.

कियारा आडवाणी…

एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे रही अभिनेत्री कियारा आडवाणी का नाम भी इस सूची में हमने शामिल किया है. बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपना अच्छा-ख़ासा मुकाम बना चुकी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के पास भी बैग्स का एक शानदार कलेक्शन है. उनके इस बैग की बात करें तो यह Christian Dior का डिज़ाइन किया हुआ टोट बैग है. कीमत के मामले में भी यह बैग आगे है. यह 2,36,561 रुपए का है. गौरतलब है कि, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और कंगना रनोट भी इस ब्रांड के बैग की मालकिन है.

Back to top button