डायरेक्टर मंसूर खान की बेटी की शादी में पूरे परिवार के साथ शामिल हुए आमिर खान, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड ने इस साल मन मना लिया है कि जितनी फिल्मे नहीं बनाएगा, उससे ज्यादा शादिया करवाएंगे. बॉलीवुड में एक के बाद एक शादियां होते जा रही हैं. वरुण धवन ने जहां अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी की फिर पद्मिनी कोल्हापुरे के लड़के प्रियांक शर्मा ने करीम मोरानी की बेटी शजा मोरनी के साथ शादी की. वहीं कई अन्य टीवी सेलेब की भी. हालिया कुछ दिनों पहले अभिनेत्री एलविन शर्मा ने भी अपनी शादी की घोषणा की थी.
अब डायरेक्टर मंसूर खान (Mansoor Khan) की बेटी की शादी होने जा रही हैं. फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के डायरेक्टर मंसूर खान की बेटी ज़ायन खान (Zayn Khan) की शादी जल्द ही अलीबाग में होने वाली है. इस शादी के लिए आमिर खान(Aamir Khan) अपने पुरे परिवार समेत अलीबाग पहुंच गए हैं. आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव, इरा खान, जुनैद खान, आज़ाद राव खान और मंसूर के भतीजे और फिल्म एक्टर इमरान खान (Imran Khan) भी पहुंचे हैं. बता दें कि आमिर खान डायरेक्टर मंसूर खान के कजिन हैं. आमिर के पूरे परिवार को गेटवे ऑफ इंडिया से जैटी पकड़ते हुए देखा गया था.
आपको बता दें कि डायरेक्टर मंसूर खान अपनी निज़ी ज़िंदगी को बहुत ही प्राइवेट रखते हैं और इसी कारण उनकी बेटी की शादी में भी उनके परिवार के लोग और कुछ दोस्त ही शामिल होंगे. इसी शादी का जिक्र करते हुए आमिर की बेटी इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फेन्स के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘बहुत सारा प्यार ‘वेडिंग ब्राइड’. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया था ‘वेडिंग प्रिपरेशन’.
इसके साथ ही आमिर की बेटी इरा ने बैचलर पार्टी की भी कुछ शानदार तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर की थीं. इससे यह तो साफ़ होता है कि ज़ायन की शादी के लिए पूरा खान परिवार बहुत उत्साहित है, लेकिन मंसूर खान की बेटी ज़ायन किससे शादी कर रही हैं, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. जायन 2016 में आई फिल्म ‘कपूर एंड संस’ की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. ज़ायन ने कुछ महीनों पहले ही नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज, मनोज वाजपेयी और मोहित रैना जैसे कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
View this post on Instagram
डायरेक्टर मंसूर और आमिर ने ‘कयामत से कयामत तक’ के अलावा ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘अकेले हम अकेले तुम’ में एक साथ काम किया हैं. मंसूर खान ने ‘जाने तू या जाने ना’ का सह-निर्माण भी किया था. इस फिल्म से इमरान खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. डायरेक्टर मंसूर खान अभिनेता आमिर खान के चचेरे भाई हैं.