बेसहारा कुत्ते को अडॉप्ट करना महिला को पड़ा महंगा, नींद में ही जिंदा चबा गया
कुत्ता इंसान का बेस्ट फ्रेंड होता है।’ यह कहावत आप कई बार सुन चुके होंगे। काफी हद तक इसमें सच्चाई भी है। यही वजह है कि लोग अलग अलग ब्रीड के डॉग खरीदकर लाते हैं और उन्हें घर में पालतू बनाकर रखते हैं। वहीं बहुत से लोग लावारिस कुत्तों को अडॉप्ट करने की मुहिम भी चलाते हैं। ऐसे में कुछ नेकदिल लोग आवारा कुत्तों को गोद लेकर उन्हें एक नहीं ज़िंदगी देते हैं।
अब ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के बर्मिंघम में रहने वाली 25 वर्षीय किएरा लाड़लो ने किया था। किएरा एक आवारा कुत्ते को सड़क से उठाकर ले आई और उसे एक बेहतर ज़िंदगी देने की कोशिश की। लेकिन उसे क्या पता था कि वह रास्ते से अपने लिए मौत उठाकर ले आई है। उसने जिस कुत्ते को नई ज़िंदगी देना चाही उसी ने उसकी ज़िंदगी छिन ली।
दरअसल इस कुत्ते ने किएरा को नींद में जिंदा चबा डाला। इससे वह इतनी बुरी तरह घायल हुई कि अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। किएरा की एक रिश्तेदार ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की। उन्होंने बताया कि किएरा के पास पहले एक पिट बुल ब्रीड का कुत्ता था। हालांकि उसकी कैंसर की वजह से मौत हो गई थी।
कुछ दिन बाद किएरा को सड़क पर एक आवारा पिट बुल डॉग दिखाई दिया। ऐसे में किएरा भावुक हो गई और उसे अपने साथ घर ले आई। फिर जब एक दिन वह नींद में थी तो इस आवारा कुत्ते ने अपनी मालकिन को जिंदा चबा लिया। पहले उसे किएरा के हाथ पर और फिर चेहरे पर हमला किया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी आए और उसे आनन फानन में हॉस्पिटल ले गए।
गंभीर रूप से घायल होने की वजह से किएरा बच नहीं सकी। कुत्ते ने जब उस पर हमला किया था तब उसके परिवार के सभी लोग बाहर थे। ये बड़े ही दुख की बात है कि किएरा ने एक कुत्ते का भला करना चाहा लेकिन वही उसकी जान का दुश्मन बन गया। उसे भलाई करने की कीमत अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी।
किएरा की मौत से उसके परिजन और आस-पड़ोसी बहुत दुखी हैं। उनका कहना है कि किएरा बड़ी ही हंसमुख नेचर वाली लड़की थी। अपने इस नेचर के चलते वे मोहल्ले में बहुत फेमस थी। किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी अच्छी और नेकदिल लड़की को ऐसी दर्दनाक मौत नसीब होगी।
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कुत्तों के साथ आपका अनुभव कैसा है हमे कमेंट में जरूर बताएं।