अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी में वेटर का काम करती थी राखी सावंत, मिलते थे 50 रूपए
बिग बॉस 14 जब शुरू हुआ था तो बेहद बोरिंग था। लेकिन फिर शो में राखी सावंत की एंट्री हुई और कंटेन्ट मिलने लगा। राखी ने अपने एंटरटेनमेंट के तड़के से शो में जान फूंक दी। हालांकि अब उनका ये मनोरंजन थोड़ा बर्दाश्त से बाहर भी हो रहा है। वैसे तो सोशल मीडिया पर राखी का बहुत मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि राखी आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुँचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है।
2007 में राखी ने टेलीविजन मैग्जीन, जीआर 8 को एक कैंडिड इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और संघर्ष को लेकर कई खुलासे किए थे। इस इंटरव्यू के बाद लोग राखी को प्यार और सम्मान देने लगे थे। उनका यह इंटरव्यू काफी दिनों तक सुर्खियों में था।
इस इंटरव्यू में राखी ने कहा था कि उन्होंने 1991 में फेमस बिजनेसमैन अनिल अंबानी और बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम की शादी में बतौर वेट्रेस काम किया था। इस काम के बदले उन्हें 50 रुपये की डेली मजदूरी मिलती थी। राखी ने ये भी बताया कि वे जब 10 साल की थी तभी से काम करती आ रही है।
अपने बचपन को याद करते हुए राखी ने बताया कि उनकी परवरिश मुंबई की एक चॉल में हुई है। यहाँ लड़कियों के बाहर जाने या खेलने कूदने पर कई पाबंदियाँ थी। हालांकि जब पैसा कमाने की बात आती थी तो वे उन्हें आगे बढ़ने और कमाने की अनुमति दे देते थे। तब वे लोग शर्म जैसे भूल ही जाते थे।
राखी ने इस इंटरव्यू में बताया कि मेरा बचपन बहुत कठिनाइयों से होकर गुजरा है। मैं आज भी इसे खोजने का प्रयास करती हूं। मैंने एक बच्चे की तरह फिल्में देखना, पॉपकॉर्न खाना जैसी छोटी छोटी चीजें बचपन में नहीं की। मेरा बचपन इतना बेकार था कि यदि कोई मुझे बचपन में लौटने के बदले हीरा भी देगा तो मैं वापस नहीं लौटूँगी।
अपनी मां के बारे में बातचीत करते हुए राखी ने कहा कि उनका लाइफ का बस एक ही मकसद था कि मैं उनके परिवार के लिए बहुत सारे पैसे कमाऊँ। ऐसे में मां उन्हें अक्सर काम करने के लिए मोटिवेट करती थी। मैं हमेशा भगवान से रोते हुए पूछती थी कि मुझे ऐसी फैमिली क्यों दी जहां महिलाओं पर जुल्म होते हैं और मर्दों को आजादी मिलती है।
इस बात में कोई शक नहीं कि राखी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। आज वे मनोरंजन की दुनिया में जिस मुकाम पर है इसमें उनकी कड़ी मेहनत का बड़ा हाथ है।