Bollywood

अपने अंडर गारमेंट्स को दिखाती नज़र आई अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप, लोगों ने यूँ दिया अपना..

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के यूनिक डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं. अनुराग न सिर्फ फिल्म डॉयरेक्ट करते है बल्कि फिल्म की पटकथा लिखने के लिए भी जाने जाते है. हालिया उनकी रिलीज़ हुई वेब सीरीज एके वर्सेज़ एके ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. अनुराग ने कई फिल्मों में जोरदार एक्टिंग भी की है.

इस समय अनुराग कश्यप किसी और वजह से ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है उनकी बिटिया आलिया कश्यप. इन दिनों आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरों से सभी को अपनी और आकर्षित किया हुआ है. आलिया कश्यप की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया हुआ है. अनुराग की बेटी ने भले ही फिल्मों में एंट्री ना ली हो लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी फेन्स फॉलोविंग गजब है. उनकी हर तस्वीर को लाखों में लाइक्स मिलते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)


आलिया ने जो अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपना जीन्स पकड़े हुए है और अंडर गारमेंट्स दिखाती नजर आ रही हैं. आलिया ने जैसे ही यह तस्वीर अपने इंस्टा पर अपलोड की यह हर जगह यह की तरह फेल गई. उनकी इस तस्वीर ने धमाका कर के रख दिया है. उनके फेन्स इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)

आलिया को कई लोगों बेहद खूबसूरत बताया है, वहीं कुछ फेन्स ने कहा है कि वह बॉलिवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. इन्ही यूज़र्स के बीच एक यूज़र ने लिखा है- आप एक भारतीय नारी हैं और इस तरह से दिखाना आपको शोभा नहीं देता मैडम. लॉन्जरी में आलिया की यह पहली तस्वीर नहीं है. इससे पहले भी वह लॉन्जरी में अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी है. बता दें कि अपने इस हॉट एंड बोल्ड अंदाज़ के कारण आलिया कश्यप अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)

आलिया ने अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन बॉलीवुड स्टार किड से उनकी काफी अच्छी दोस्ती है. जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी से उनकी दोस्ती काफी गहरी हैं. तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया का सकता है कि आलिया काफी स्टाइलिश हैं. अगर आने वाले समय में आलिया बॉलीवुड में एंट्री लेती हैं तो वह कई अभिनेत्रियों को ग्लैमर के मामले में मात दे सकती हैं.

आपको बताते चले कि आलिया कश्यप अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की संतान हैं. अनुराग और उनकी पत्नी आरती का तलाक हो चुका है. वर्ष 2009 में दोनों अलग हो गए थे. अनुराग ने आलिया के बॉलीवुड में आने के सवाल पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह समझदार हैं और अपने करियर से जुड़े फैसले खुद ले सकती हैं. यहाँ उन्होंने यह भी क्लियर किया कि इंडस्ट्री में आने के लिए उसे काफी मेहनत करनी होगी.

Back to top button