जब शाहरुख़-आमिर से तुलना पर भड़क गए थे सलमान, कहा- भाड़ में गया 1, 2, 3… समझे क्या?”
हिंदी सिनेमा में अक्सर तीनों खान यानी कि सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की तुलना होती रहती है. तीनों अभिनेताओं के फैंस अपने चहेते स्टार को बेस्ट बताते रहते हैं. ऐसा अब तक कई बार हो चुका है और फैंस में अक्सर यह होड़ भी लगी रहती है.
गौरतलब है कि, तीनों ही अभिनेता हिंदी सिनेमा में बीते 28 सालों से भी अधिक समय से काम कर रहे हैं. आमिर और सलमान को 31 साल से अधिक जबकि शाहरुख़ को बॉलीवुड में 28 साल से अधिक का समय हो चुका है. तीनों ही सितारों की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और तीनों ही एक ही उम्र के हैं. ऐसे में अक्सर फैंस तीनों खान की तुलना आपस में करते रहते हैं.
साल 2015 में एक ऐसा मौका और आया था जब तीनों ही खान की आपस में तुलना की बातें हो रही थी. लेकिन इस दौरान सलमान खान फैंस पर भड़क गए थे और उन्होंने गुस्से में सभी के फैंस को बड़ी चेतावनी भी दे दी थी. सलमान ने इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया था.
दरअसल, बात यह है कि, साल 2015 में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ आई थी. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए तीनों ही अभिनेता एक साथ आए थे और ऐसे में तीनों के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे और उनके बीच एक बहस छिड़ गई थी. ऐसे में सलमान ने मोर्चा संभालते हुए ट्वीट किया था.
सलमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”शाहरुख और आमिर को आप लोगों की यह हरकत खराब लगेगी. फैन्स तुम मुझे नीचा दिखाने की कोशिश मत करो. शाहरुख और आमिर मेरे दोस्त हैं तो बस भाड़ में गया 1, 2, 3… समझे क्या?”
इतना ही नहीं सलमान ने फैंस को सोशल मीडिया तक छोड़ने की चेतावनी दे दी थी. उन्होंने कहा था कि, सोशल मीडिया से नफरत न फैलाएं. नहीं तो मैं इसे अलविदा कह दूंगा.
शाहरुख़ खान के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो अभिनेता शाहरुख़ की 2 साल से अधिक समय से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. आख़िरी बार वे फिल्म जीरो में देखने को मिले थे. यह फिल्म दिसंबर 2018 में आई थी. इस फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम रोल में थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. फिलहाल शाहरुख़ खान अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही विदेश में इसकी शूटिंग शुरू हुई है. ‘पठान’ में अहम रोल में दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्रहाम भी नज़र आने वाले हैं.
अभिनेता आमिर खान के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो उनकी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म अहम उनके साथ अहम रोल में अभिनेत्री करीना कपूर खान नज़र आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है. बता दें कि पहले यह फिल्म 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए यह संभव नहीं हो पाया. आमिर इस फिल्म में एक सिख किरदार निभाने जा रहे हैं.
वहीं अभिनेता सलमान खान के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो सलमान एक के बाद एक हिट फिल्म दिए जा रहे हैं. फिलहाल वे अपनी आने वाली दो फिल्मों राधे और अंतिम को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म राधे 2020 में एड पर आने वाली तह, हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए इस फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज करने का फ़ैसला लिया गया है. वहीं अंतिम की बीते दिनों ही शूटिंग शुरू हुई है और अब भी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. राधे में सलमान के साथ अहम रोल में अभिनेत्री दिशा पाटनी होगी. जबकि ‘अंतिम’ में उनके साथ अहम रोल में उनके जीजा आयुष शर्मा नज़र आने वाले हैं. सलमान खान फिल्म अंतिम में एक सिख व्यक्ति का रोल अदा करते हुए नज़र आने वाले हैं.