Trending

नीता और टीना अंबानी ने एक साथ लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो 

दुनिया के सबसे अमीर घरानों की लिस्ट में अंबानी परिवार का नाम शुमार है। दुनिया भर में इनकी अमीरी की चर्चा होती है। यही वजह है कि इस परिवार के सभी सदस्यों की एक एक मूवमेंट पर कैमरे की नजर रहती है। ऐसे में, आज हम आपको अंबानी परिवार की दोनों बहूओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

धीरूभाई अंबानी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम मुकेश अंबानी है, तो छोटे बेटे का नाम अनिल अंबानी है। ऐसे में इन दोनों की पत्नियां देवरानी-जेठानी हुईं। बता दें कि नीता और टीना में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है, वो परिवार के हर खास मौके पर साथ खड़े नजर आते हैं।फिर चाहे कोई तीज त्योहार हो या कोई शादी हो। अंबानी परिवार के फंक्शन में नीता और टीना की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों एक दूसरे के साथ पूरी तरह से घुल मिल जाते हैं।

ईशा की शादी में नीता और टीना ने साथ किया था डांस

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी साल 2018 में पीरामल ग्रुप के फाउंडर आनंद पीरामल संग शादी रचाई थी। ये शादी न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया की सबसे शाही शादियों में से एक थी। इस शादी में देश विदेश के कई जानी मानी हस्तियां पहुंची थीं।

पूरे अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों का शानदार स्वागत किया था। इसी कड़ी में नीता और टीना ने मेहमानों के सामने डांस भी किया, जिसकी मेहमानों ने खूब तारीफ की थी। इसी खूबसूरत डांस का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Ambani Piramal (@ishaambaniii)


ये वीडियो इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि नीता और टीना के एक साथ बहुत ही कम फोटोज हैं। ऐसे में इन दोनों का डांसिंग वीडियो देख फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में न सिर्फ दोनों साथ दिख रहे हैं बल्कि बेहद खूबसूरत डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीना बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने कई  फिल्मों में काम किया है। दूसरी तरफ नीता अंबानी भी क्लासिक डांसर रही हैं। लिहाजा दोनों ही डांस में माहिर हैं और बेहद खूबसूरती से डांस करती हैं।

हर मौके पर मुकेश और अनिल का परिवार रहता है साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Ambani (@tinaambaniofficial)


एक जमाना था जब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच काफी मतभेद थे, लेकिन अब दोनों का परिवार सबकुछ भूलाकर एक साथ खड़ा है। हर खुशी से लेकर गम के मौके पर मुकेश और अनिल का परिवार साथ नजर आता है।

दोनों ही फैमिली खुशी और गम एक साथ मिलकर साझा करते हैं। इस बात की गवाही दोनों परिवार के साथ वाली खूबसूरत तस्वीरें हैं। मुकेश और अनिल का परिवार एक दूसरे को हर खुशी के मौके पर बधाई देना भी कभी नहीं भूलता है।

Back to top button