दिलचस्प
पर्स में इन चीज़ों को रखने से घर में आती है कंगाली, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यह ग़लतियाँ
पुरूष हो चाहे महिला हर किसी की वॉलेट पर पैसे रखने की आदत होती है। जबकि कई बार ऐसा हो जाता है कि लोगों के पर्स में पैसे नहीं टिकते नहीं हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पर्स से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। इन उपायों से आपके धन और पैसों को बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं , आखिर क्या हैं पर्स से जुड़े वास्तु टिप्स…
इन चीजों को अपने पर्स में कभी ना दें जगह…
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में सिर्फ और सिर्फ पैसे ही रखने चाहिए, इसके अलावा किसी भी दूसरे चीज को पर्स में रखना अशुभ माना जाता है।
- कई लोग होते हैं, जिन्हें अपने पर्स या वॉलेट में चाबी रखने की आदत होती है, जबकि पर्स में कभी भी चाबी या धातु का सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की हानि होती है और फिजूल खर्ची की संभावना बनी रहती है। लिहाजा कभी भी अपने पर्स में चाबी जैसी चीजें ना रखें।
- पर्स में पैसों के साथ फोन बिल, सामान का बिल या बिजली बिल जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी बढ़ती है और इससे आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में ध्यान रहे, वॉलेट में कभी भी बिल ना रखें।
- कई लोग पैसे वॉलेट में जरूर रखते हैं, मगर सही ढंग से नहीं रख पाते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जब भी पर्स या वॉलेट में पैसे रखें तो सही ढंग से रखें। कभी भी नोटों को तोड़ मरोड़कर नहीं रखना चाहिए अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है।
- पर्स में फोटो रखना आम बात है, मगर ध्यान रहे कभी भी अपने पर्स में पूर्वजों या मृत लोगों की तस्वीरें ना रखें। वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स या वॉलेट में पैसों के साथ पूर्वजों की फोटो रखने से धन संपत्ति से संबंधी नुकसान होते हैं।
- वैसे तो सुरक्षा के लिहाज से देखें तो पैसों को हमेशा वॉलेट या पर्स में ही रखना चाहिए, मगर जो पैसे कर्ज या ब्याज के लिए हों उन्हें कभी भी पर्स में नहीं रखना चाहिए। ऐसे पैसों को हमेशा पर्स से बाहर ही रखना चाहिए अन्यथा धन संबंधी हानि हो सकती है।
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक कटे फटे पर्स में पैसे कभी नहीं रखना चाहिए। अगर पर्स कट जाता है तो उसे तुरंत बदल लेना चाहिए।
पर्स में रखें ये चीजें…
- कहा जाता है कि अगर वॉलेट में चुटकी भर चावल रखा जाए तो पैसे जल्द खर्च नहीं होते हैं यानी पर्स में पैसा टिका रहता है।
- पर्स में अगर मां लक्ष्मी की एक छोटी तस्वीर रख लेंगे तो पैसों की बचत होगी और आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी।
- लाल रंग के एक कागज को पर्स में रखना अचूक टोटका है। इसके लिए आपको एक लाल काजग में अपनी इच्चा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध दें और अपने पर्स में रख लें। इस उपाय से आपकी इच्छा की पूर्ति होगी।
- अगर आपके घर में कोई चांदी का सिक्का पड़ा हो तो उसे भी अपने पर्स में रख सकते हैं, इससे धन लाभ होता है। ध्यान रहे सोने या चांदी के सिक्के को अपने पर्स में रखने से पहले इसे घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर रखें।