सुपरस्टार महेश बाबू साउथ सिने वर्ल्ड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। महेश बाबू अपने दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपने निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। बता दें कि 45 वर्षीय महेश बाबू ने साल 2005 में नम्रता शिरोडकर से शादी रचाई थी। जिससे उनकी एक बेटी सितारा और एक बेटा गौतम है।
बेटी सितारा की बात करें तो वो 8 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। इसी बीच, हाल ही में सितारा ने एक फोटोशूट करवााया है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। लिहाजा इन तस्वीरों पर महेश बाबू के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए देखते हैं, महेश बाबू के लाडली की खूबसूरत तस्वीरें…
देखिए सितारा की दिल चुरा लेने वाली तस्वीरें…
सितारा इन तस्वीरों में किसी सफेद परी से कम नहीं लग रही हैं। ऐसे में उनका ये परी अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सितारा की इन तस्वीरों को लोग लाइक करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा का परी लुक सभी को दीवाना बना रहा है। कैमरे को देखकर नम्रता का खिलखिला उठना, सभी को पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में उनकी हंसी लोगों को बेहद प्यारी लग रही है।
महेश और नम्रता की बेटी सितारा ने फोटोशूट के दौरान सफेद फूलों के गुलदस्ते को अपने हाथ में लेकर भी तस्वीरें खिंचवाई हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे में सितारा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा ने हाथ में सफेद फूलों को लेकर कुछ इस तरह से पोज दिए हैं कि उनके चेहरे का एक्सप्रेशन सभी को पसंद आ रहा है।
एक तस्वीर में सितारा ने अपने हाथ में पेपर लिया है जिसमें लिखा है, ‘तुम बहुत प्यारे हो’…। इसे देखकर फैंस यही सोच रहे हैं कि आखिर सितारा यहां किसकी बात कर रही हैं? तो आपको बता दें कि सितारा यहां अपनी ही बात कर रही हैं।
इस फोटोशूट में महेश की बेटी सितारा का मेकअप किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है। एक फोटो में देखा जा सकता है कि सितारा एक मेकअप आर्टिस्ट की मदद से सज रही हैं।

आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने 10 फरवरी 2005 को नम्रता शिरोडकर संग शादी रचाई थी। शादी के बाद महेश और नम्रता अपने दोनों बच्चों के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स में रहते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नम्रता शिरोडकर बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। महेश बाबू से उनकी मुलाकात साल 2000 में तेलुगू फिल्म वानसी की शूटिंग के दौरान हुई थी।

इसके बाद 5 साल तक महेश और नम्रता ने एक दूसरे को डेट किया और साल 2005 में दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद नम्रता फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। खैर, अब नम्रता और महेश एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उम्र में महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर से 3 साल छोटे हैं।
Back to top button