मजेदार जोक्स : पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार..? पति- मुझे तेरी.
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…
पंडित बेहोश…
Joke-2
Joke-3
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो!
पति – तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम
न्यूजपेपर मांग रही हो….
यह लो मेरा टैबलेट…
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा!
अब पति सदमे में है..!!
Joke-4
एक कुंवारा लड़का – मैं दुनिया के हर कोने में गया हूं…
दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं नहीं गया हूं!
तभी एक ताऊ बोले – कभी ससुराल गए हो क्या…?
बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से!
Joke-5
Joke-6
पत्नी : मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!
पति : मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी : मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ????
पति : मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउंगा!
Joke-7
पप्पू – शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,
फिर भी प्रेम नहीं होता!
लेकिन मित्रता में अगर तीन गुण मिल गए तो
कुछ घंटों में ही अटूट प्रेम हो जाता है…!
गप्पू – कौन से तीन गुण?
पप्पू – मुर्गा, सिगरेट और दारू…!!!
Joke-8
Joke-9
सिपाही – चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया।
कैदी – पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले…!!
Joke-10
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..