पर्दे पर खूब लड़ाए नैन, लेकिन असल ज़िंदगी में एक दूसरे का मुंह तक नहीं देखते ये सितारें
अनगिनत सुपरहिट फिल्मों के साथ ही हिंदी सिनेमा ने कई जोड़ियों को भी बहुत हिट किया है. पर्दे पर फैंस कई जोड़ियों को ख़ूब पसंद करते हैं. कई जोड़ियां तो ऐसी रही हैं, जो असल ज़िंदगी में भी दर्शकों को ख़ूब रास आई है. तो वहीं कई जोड़ियों के बीच आगे जाकर अनबन हो गई और फिर उनके रिश्ते भी बिगड़ गए. आज बॉलीवुड की ऐसी ही 5 जोड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं…
जूही चावला और आमिर खान…
बॉलीवुड को जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी ने कई हिट फ़िल्में दी है. लेकिन साल 1997 से दोनों कलाकारों के बीच बात बिगड़ गई थी. दरअसल, साल 1997 में जूही, आमिर, अजय और काजोल द्वारा अभिनीत फिल्म ‘इश्क’ आई थी. इस फिल्म के दौरान आमिर ने जूही के साथ मजाक करते हुए उनके हाथ पर थूक दिया था. इससे जूही काफी नाराज हो गई थी. दोनों ने इसके बाद निजी जीवन में दूरी बना ली थी.
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन…
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. हालांकि अभिषेक की ऐश्वर्या से बढ़ती नजदीकी के बाद रानी उनसे दूर हो गई थी. कहा यह भी कहा जाता है कि, फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ के दौरान दोनों के बीच काफी खटास आ गई थी और दोनों के बीच बात बिगड़ गई थी.
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर…
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के रिश्ते से भला कौन परिचित नहीं है. एक समय दोनों का अफेयर ख़ूब सुर्ख़ियों में रहता था. फैंस को भी दोनों की जोड़ी ख़ूब रास आती थी. दोनों ने फिदा, चुप चुप के, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंगे और जब वी मेट जैसी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन समय के साथ दोनों का रिश्ता टिक नहीं सका और आगे जाकर दोनों अलग हो गए. फिलहाल दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद खुश है.
कंगना रनौत और अध्ययन सुमन…
कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की सबसे चर्चित, बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस के रूप में होती है. एक समय कंगना और अध्ययन सुमन एक दूसरे के प्यार में कैद हो गए थे. फिल्म राज 2 की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. लेकिन फिल्म के प्रमोशन तक पहुंचते-पहुंचते ही दोनों की राहें अलग हो गई.
सोनम कपूर और अभय देओल…
अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता अभय देओल की साल 2013 में आई फिल्म रांझणा को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन असल ज़िंदगी में दोनों सितारों की बात नहीं बनी. जबकि इनका रिश्ता भी ऐसा ही रहा.