क्या आप जानते हैं क्राइम पेट्रोल के इन कलाकारों का असली नाम, शो में अक्सर आते हैं नज़र
टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो में क्राइम पेट्रोल भी शुमार है. नाम से ही साफ़ जाहिर है कि, यह शो अपराध की दुनिया से संबंध रखता है. इस शो को देखने वालों की संख्या देश में करोड़ों में है. दर्शक क्राइम पेट्रोल को देखना काफी पसंद करते हैं. घर-घर में इसे लोग बड़े चाव के साथ देखते हैं.
न केवल टीवी बल्कि लोग भारी मात्रा में इस क्राइम शो को सोनी लिव एप के अलावा यू ट्यूब पर भी देखते हैं. शो में दिखाया जाने वाला हर एक एपिसोड काफी रोचक और रहस्य से भरा हुआ रहता है. हर एक एपिसोड अपनी आप में काफी ख़ास होता है और इसमें काम करने वाले कलाकार भी अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं.
ऐसे में अक्सर दर्शकों के मन में इन कलाकारों के बारे में जानने की उत्सुकता भी बनी रहती है. दर्शकों के इनके असली नाम तक नहीं पता है. आज हम आपको क्राइम पेट्रोल में काम करने वाले कुछ कलाकारों के असली नामों से रूबरू कराने जा रहे हैं. तो चलिए सफ़र शुरू करते हैं…
सोनम अरोरा…
इस अभिनेत्री को आपने अक्सर क्राइम पेट्रोल में देखा होगा. इनका नाम है सोनम अरोरा.
नेहा अग्रवाल…
इस एक्ट्रेस का नाम नेहा अग्रवाल है.
मानसी जैन…
इस अभिनेत्री का नाम मानसी है. जो दिखने में काफी ख़ूबसूरत और हॉट नज़र आती है.
आकांक्षा सरीन…
खूबसूरती में इनका भी कोई जवाब नहीं है. इनका नाम आकांक्षा सरीन है.
सुमन पटेल…
सुमन पटेल अक्सर महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखने को मिलती है.
शाश्वता शर्मा…
शाश्वता शर्मा को भी अक्सर पुलिस अधिकारी के किरदार में ही देखा जाता है.
गजल सैनी…
गजल सैनी असल ज़िंदगी में बेहद हॉट और ख़ूबसूरत दिखती है.
अदा खान…
इस एक्ट्रेस का नाम अदा खान है. जिनकी अदा दर्शकों को ख़ूब पसंद भी आती है और यह काफी ख़ूबसूरत भी है.
देविका शर्मा….
इस अभिनेत्री को भी आपने क्राइम पेट्रोल में देखा होगा. इनका असली नाम देविका शर्मा है.
निसार खान…
निसार खान अक्सर क्राइम पैट्रोल में पुलिस अधिकारी के किरदार में होते हैं.
संजीव त्यागी…
संजीव त्यागी भी हमेशा से क्राइम पेट्रोल में पुलिस वाले के किरदार में ही नज़र आते हैं.
सहीम ख़ान…
इस कलाकार का नाम सहीम ख़ान है.
गीतांजली मिश्रा…
बेहद हॉट और ख़ूबसूरत नज़र आने वाली यह अभिनेत्री है गीतांजली मिश्रा.
सोनाक्षी मोरे…
यह अभिनेत्री है सोनाक्षी मोरे.
प्रिया शिंदे…
इस एक्ट्रेस का नाम है प्रिया शिंदे. प्रिया भी अन्य एक्ट्रेस के तरह दिखने में काफी ग्लैमरस हैं.