कैटरीना ने बर्बाद कर दिया जरीन खान का करियर ! एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाले ख़ुलासा
हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार है, जिनका चेहरा दूसरे कलाकारों से मिलता है. आज से 10 साल पहले फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली जरीन खान के साथ भी कुछ ऐसा ही है और वे इसे लेकर बिलकुल भी खुश नहीं है. जरीन खान को हमेशा से ही कैटरीना कैफ की हमशक्ल के रूप में देखा जाता रहा है और इस बात का अफ़सोस जरीन खान को आज भी है.
जरीन खान का मानना है कि, कैटरीना कैफ से उनकी शक्ल-सूरत को लेकर हुई तुलना ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है. जरीन मानती है कि, वे कैटरीना कैफ की परछाई बनकर ही रह गई है. गौरतलब है कि, साल 2010 में जरीन की पहली हिंदी फिल्म ‘वीर’ आई थी. इस फिल्म में अहम रोल में उनके साथ अभिनेता सलमान खान थे. जबकि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सोहेल खान जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे.
अपने फ़िल्मी करियर को लेकर हाल ही में जरीन खान ने बात की है और उनका दर्द साफ़ झलककर सामने आया है. हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में जरीन खान ने कहा कि, ‘लोग इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आते हैं, ना कि किसी और का लुकअलाइक बनने के लिए. मैने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए 11 सालों तक मेहनत की है, लेकिन आज भी लोग मुझे कैटरीना कैफ का लुकअलाइक ही समझते हैं’.
जरीन ने अपने साक्षात्कार में यह भी बताया कि, उन्हें लोग केवल कैटरीना ही नहीं बल्कि कई बार पूजा भट्ट, प्रीति जिंटा और सनी लियोन भी समझ लेते थे. जरीन ने दुःख जताते हुए कहा कि, मुझे आज भी इस बात का अफ़सोस है कि, मुझे अब भी लोग जरीन खान के रूप में नहीं देखते हैं.
जरीन ने बताया कि, कोई भी फिल्मकार किसी के लुकअलाइक या डुप्लीकेट के साथ काम नहीं करना चाहता है. गौरतलब है कि, बीते 10 सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रही जरीन खान खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा होने के बाद भी अपनी कोई ख़ास पहचान नहीं बना सकी है. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
जरीन ने आगे अन्य एक्ट्रेस का उदहारण देते हुए कहा कि, इससे पहले भी कई एक्ट्रेस जैसे स्नेहा उल्लाल (जिन्हें एश्वर्या का हमशक्ल कहा जाता था) का करियर भी इसी के चलते असफल हो गया. बता दें कि, 10-11 सालों के बॉलीवुड सफ़र में जरीन के खाते में हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 जैसी फ़िल्में आई हैं. लेकिन वे अब तक खुद को साबित नहीं कर सकी है.