मजेदार जोक्स : एक औरत अपने नौकर से- जब तुम मेरे कमरे में आओ तो पहले दरवाजा खटखटाया करो..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पोता : दादी आप कौन-कौन से देश घुमे है ?
दादी : अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, उज्वेकिस्तान !
पोता : अब कौन-सा घूमेगी ?
पीछे से छोटा पोता
दे चप्पल , दे चप्पल
कमर लाल कर दी !!
Joke-2
Joke-3
पति: सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे।
पत्नी (खुश होकर): वह तो है लेकिन किस बात पर?
पति: शरीर में इतनी शुगर है लेकिन मजाल है, कभी जुबान पर आने दो।
Joke-4
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो,
पति-नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे,
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना
पति -“अरे यार तुम्हे बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है,
मैं इसे मांजूगा कैसे?
Joke-5
Joke-6
लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…
पड़ोसी- क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता- कल सुबह इसका स्कूल का रिजल्ट आने वाला है…
पड़ोसी- लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता- भाई मैं कल अपने गांव जा रहा हूं…
Joke-7
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मरीज- जी मैं मंदिर चला जाता हूं
डॉक्टर- बहुत अच्छा। ध्यान लगाते हो ना वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते-चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन्हें तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है
Joke-8
Joke-9
पप्पू परेशान होकर बड़बड़ा रहा था…
बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि…
“भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा,
अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था..”!!
Joke-10
पहले मुझे लगता था कि रंग केवल सात तरह के होते हैं…
फिर एक दिन पत्नी के साथ नेलपॉलिश लेने चला गया.
तब जाकर समझ आया कि आलू और कटहल जैसा रंग भी होता है.
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..